Gandhi Godse Ek Yudh Box Office Collection Day 1: मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने लंबे समय बाद फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध से वापसी की है. उनकी ये फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म पठान कमाई के मामले में धमाल मचा रही है, तो दूसरी तरफ 'गांधी गोडसे एक युद्ध' ओपनिंग डे पर एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.


गांधी गोडसे एक युद्ध ने की पहले दिन की सिर्फ इतनी कमाई


Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की बिग बजट 'पठान' के साथ इस फिल्म को रिलीज करना मेकर्स की सबसे बड़ी भूल साबित हुई है. राजकुमार संतोषी की ये फिल्म सिर्फ 300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. वहीं, बहुत कम दर्शक इसे देखने के लिए थिएटर्स का रुख कर रहे हैं. दूसरी तरफ 'पठान' ने दुनियाभर में लगभग 8000 स्क्रीन पर दस्तक दी है.






10 करोड़ तक जा सकता है लाइफ टाइम कलेक्शन 


अर्ली ट्रेंड्स की मानें तो लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में राजकुमार संतोषी की फिल्म 10 करोड़ तक पहुंचने में संघर्ष करती नजर आ सकती है. मालूम हो कि राजकुमार संतोषी की 'गांधी गोडसे एक युद्ध' भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद साल 1947-48 पर सेट किया गया है. ये फिल्म महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच वैचारिक युद्ध को बयां करती है. इसमें गोडसे के तर्क को बताया गया कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने जैसा इतना बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया.


शाहरुख खान की 'पठान' ने रचा इतिहास


बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ की कमाई की है, जिसमें तमिल और तेलुगू वर्जन का कलेक्शन भी शामिल है. इसके साथ ही 'पठान' ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ एक इतिहास रच दिया है. इस मूवी में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे बेहतरीन सितारों ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है.


यह भी पढ़ें-'Pathaan' से पहले Shah Rukh Khan की ये भौकाली मूवीज भी! बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है हंगामा, देखें OTT पर