Pathaan Box Office Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. हर दिन इस फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब इस फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ एक नया रिकार्ड बना लिया है. कमाई के मामले में 'पठान' ने आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' (Secret Superstar) और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही 'पठान' पांचवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है.


सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान को पछाड़ा


यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए बताया गया कि पठान फिल्म का हाईएस्ट ग्रॉसिंग कलेक्शन 946 करोड़ रुपये हो गया है. जिसमें इंडियन ग्रोस 588 (नेट कमाई 489 करोड़) और ओवरसीज ग्रोस कलेक्शन 358 करोड़ रुपये है. वहीं, 'बजरंगी भाई' ने 915 करोड़ और 'सीक्रेट सुपस्टार' ने 909.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'पठान' इन दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को पार कर चुकी है.






बाहुबली 2 और केजीएफ 2 से पीछे है पठान फिल्म


शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म अभी एसएस राजमौली की 'आरआरआर', 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ चैप्टर 2' के कलेक्शन से अभी दूर है, हालांकि, ये फिल्म अभी 1000 करोड़ कलेक्शन की तरफ तेजी से बढ़ रही है.  


स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है पठान


'पठान' वाईआरएस के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी के तहत 'टाइगर जिंदा है', 'एक था टाइगर' और 'वॉर' जैसी मूवीज बन चुकी हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है. शाहरुख खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं जिन्होंने इससे पहले वॉर का निर्देशन किया था.


अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक्शन थ्रिलर फिल्म डंकी में नजर आएंगे, जिसके डायरेक्टर एटली हैं. इसके अलावा शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी है. दोनों फिल्में एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. 


यह भी पढ़ें-Ravi Kishan Extra Marital Affair: इस एक्ट्रेस के प्यार में बीवी-बच्चों को भूल गए थे रवि किशन, घर में हो गई थी प्रीति किशन की सौतन की एंट्री