Who is Fatima Sana Shaikh Favourite Actor: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ डाउन टू अर्थ बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं. फातिमा ने आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में कदम रखा था. फातिमा की बॉलीवुड जर्नी कई लोगों कों प्रेरित करती है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आमिर खान या शाहरुख खान में से कौन उनका फेवरेट है. फातिमा ने बताया है कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.


ह्यूमन ऑफ सिनेमा को दिए इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने बताया कि मैं शाहरुख खान की फैन हूं लेकिन मुझे लगता है आमिर खान ने हमे रंग दे बसंती, पीके, पीपली लाइव जैसी कई फिल्में दी हैं और ये सारी फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं.


कौन-सी फिल्में करती हैं इंफ्लूएंस
फातिमा से जब पूछा गया कि उन्हें कौन-सी फिल्में इंफ्लूएंस करती हैं तो उन्होंने कहा- कुछ कुछ होता है. मुझे कुछ-कुछ होता है बहुत पसंद है. मुझे शाहरुख खान बहुत पसंद हैं, जिस तरह का रोमांस...रोमांस क्या है, मैं कैसा चाहूंगी...देखिए रोमांस या बदला लेने के बहुत से विचार आते हैं जो हम देखते हैं. जैसे कोई ऐसा हो, कोई ऐसा हो जो मेरा इस तरह ख्याल रखे... मैं नहीं जानती.


ब्रेकअप से निकलने के लिए देखी ये सीरीज
फातिमा ने आगे बताया कि जब उनका ब्रेकअप हुआ था तो उन्होंने ब्रेकिंग बैड देखी थी. इस सीरीज को देखने के बाद उन्हें खराब ब्रेकअप से निकलने में मदद मिली थी.


वर्कफ्रंट की बात तरें तो फातिमा सना शेख जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. वह सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा फातिमा अनुराग बसु की मैट्रो... इन दिनों में नजर आएंगी. वह इस फिल्म पर फिलहाल काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: Shoaib Ibrahim ने पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रूहान संग टाइम बीताने के लिए शो से लिया ब्रेक, बोले- 'ये पल बार-बार नहीं आएंगे'