मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के सिलसिले में आपके शहर की असली सेजल से मुलाकात करेंगे. 'जब हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता के तहत जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां दिए नंबर पर मिसकॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर में जाकर असली सेजल से मुलाकात करेंगे.
यदि किसी लड़की का नाम सेजल है, तो वह 080647222 नंबर पर ज्यादा से ज्यादा मिसकॉल करें, जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां मिस कॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर का दौरा करेंगे. यह फल्म चार अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.