Dil To Pagal Hai Completed 25 Years: 'दिल तो पागल है' का नाम फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) की सबसे बेहतरीन फिल्मों (Films) में लिया जाता है. इस फिल्म को आज भी बहुत चॉव के साथ देखा जाता है. फिल्म ने आज 25 सालों के सफर को पूरा कर लिया है. इसके 25 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर कर अपने ही अंदाज में इस खुशी को सेलिब्रेट किया. आइए जानते हैं.


अदाकाराओं ने मनाई खुशी


'दिल तो पागल है' के 25 साल पूरे होने की खुशी के चलते करिश्मा कपूर ने फिल्म से जुड़ी हुई अपनी तस्वीर के साथ फिल्म के सेट की कई फोटोज को को शेयर किया. करिश्मा ने खुद से जुड़ी हुई तस्वीर को भी शेयर किया. शेयर की हुई फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे करिश्मा कपूर हाथ उठाए डांस का स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं.






करिश्मा कपूर के साथ माधुरी दीक्षित ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के गाने 'अरे अरे ये क्या हुआ' पर डांस करते हुए वीडियो को शेयर किया. वीडियो में माधुरी दीक्षित लाल कलर की ड्रेस पहने हुए शानदार तरीके से फिल्म के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.






इस शानदार फिल्म को यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने अपने बेहतरीन निर्देशन से सजाया था. यश चोपड़ा को फिल्मी दुनिया में रोमांस किंग के नाम जाना जाता है. इस फिल्म में भी यश चोपड़ा ने रोमांस का बहुत ही शानदार तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके साथ फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के काम ने बहुत तारीफे लूटी थी. इन सबके के साथ फिल्म के गाने तो आजतक फैंस की जबानों पर रटे हुए हैं. फिल्म में उत्तम सिंह ने संगीत दिया था, जिसे फैंस का बहुत प्यार मिला था.


‘बड़ी बहन को जन्मदिन मुबारक’- SRK की बेटी सुहाना ने खास अंदाज़ में दी अनन्या पांडे को जन्मदिन की बधाई