Mimoh Chakraborty On His Debut Film Flop: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे मिमोह चक्रवर्ती के अभिनय करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने 2008 में जिमी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में मिमोह, जिन्हें अब महाक्षय के नाम से जाना जाता है, ने खुलासा किया है कि डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने का उन्हें गहरा सदमा लगा था.

सलमान खान ने बॉलीवुड डेब्यू में की थी मददडिजिटल कमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मिमोह ने बताया कि सलमान खान और उनके परिवार की मदद से उनका डेब्यू पॉसिबल हो पाया था. मिमोह ने कहा,"सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है. वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं. वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं. वह मेरे पिता से बहुत प्यार करते हैं. सलमान भाई ने मेरे पिता को सुझाव दिया कि हमें जिमी का टीज़र उनकी फ़िल्म पार्टनर के साथ सिनेमाघरों में दिखाना चाहिए. उस समय पार्टनर रिलीज़ हो रही थी. फ़िल्म का टाइटल जिमी सोहेल खान ने दिया था."

फिर जिमी का ट्रेलर सलमान की पार्टनर से जोड़ा गया था और इसे मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने मिमोह को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि फ़िल्म हिट होगी. लेकिन अभिनेता ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें रियलिटी चेक मिला.

फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक साल तक घर से बाहर नहीं निकलेमिमोह ने आगे खुलासा किया,“मैं अपने पूरे परिवार के साथ पार्टनर देखने थिएटर गया था. पार्टनर हाउसफुल थी, गोविंदा भी इससे कमबैक कर रहे थे और जब टीजर आया तो लोग चुप हो गए लेकिन 5 सेकंड बाद उन्होंने ताली बजाना शुरू कर दिया. मैं उस समय 24 साल का था, मुझे लगा कि मैं आ गया हूं. लोगों ने मेरा डांस देखा और वे सीटी बजाने लगे और नाचने लगे. मैं सातवें आसमान पर था. मुझे लगा कि मैं स्टार बन गया हूं, अच्छा लगा.

 लेकिन शुक्रवार दोपहर को, फिल्म रिलीज होने के बाद, फोन बजना बंद हो गया, चेक बाउंस हो गए - सब कुछ एक झटके में, उस समय, मेरी पूरी दुनिया टूट गई. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मैं एक साल तक घर से बाहर नहीं निकला.”

 

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी जिमीबता दें कि राज एन सिप्पी द्वारा निर्देशित जिमी में विवाना सिंह और राहुल देव भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹1.86 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद मिमोह कुछ फिल्मों में नज़र आए, लेकिन वे सभी फ्लॉप रहीं, जिसके कारण उन्हें 2010 के मिड में कुछ ही भूमिकाएं मिलीं.

मिमोह वर्क फ्रंट2023 में, मिमोह ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर जोगीरा सारा रा रा में सपोर्टिंग रोल से फिल्मों में कमबैक किया था. इसके बाद वह इस साल की शुरुआत में तेलुगु फ़िल्म नेनेक्कादुन्ना में नज़र आए. अभिनेता को हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज़ खाकी: द बंगाल चैप्टर में देखा गया था, जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत, सास्वता चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, चित्रांगदा सिंह, आदिल ज़फ़र खान और परमब्रत चटर्जी भी हैं.

ये भी पढ़ें:-Allu Arjun Birthday: 100 करोड़ का बंगला, प्राइवेट जेट, बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं ‘पुष्पाराज’, जानें- कहां-कहां से कमाई करते हैं अल्लू अर्जुन