Shah Rukh Khan Mannat: सुपरस्टार शाहरुख खान हर साल ईद पर फैंस को ग्रीट करते हैं. शाहरुख खान अपने बंगले मन्नत की बालकनी में आकर फैंस को सरप्राइज देते हैं और हाथ हिलाकर उनसे मिलते हैं. इस दौरान कई बार उनके छोटे बेटे अबराम भी नजर आते हैं. शाहरुख खान के फैंस के लिए ये स्पेशल ट्रीट होती है. ईद 31 मार्च को है. इस बार शाहरुख खान फैंस से मिलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक सस्पेंस है.
दरअसल, हाल ही में खबरें आई थीं कि शाहरुख खान के मन्नत में रेनोवेशन चल रहा है. इसी वजह से शाहरुख खान फैमिली के साथ नए रेंटेड अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. उनका ये अपार्टमेंट पाली हिल्स में हैं. अब फैंस ये जानना चाहते हैं शाहरुख खान मन्नत पर फैंस को मिलेंगे या फिर नए अपार्टमेंट से कोई नया रिचुअल्स शुरू करेंगे.
मई में शुरू होगा रेनोवेशन का काम
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के मन्नत का काम मई में शुरू होने वाला है. इसमें बंगले के एक्स्टेंशन का काम भी है. अब शाहरुख मन्नत से ग्रीट करेंगे या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बना है. हालांकि, रेनोवेशन का काम मई में शुरू होना है तो ऐसी उम्मीदें हैं कि शाहरुख फैंस के लिए थोड़ी देर के लिए आ सकते हैं. शाहरुख के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्र रहते हैं.
बता दें कि शाहरुख खान के नए घर की लीज 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. उनका ये किराए का नया घर लग्जीरियस बंगले मन्नत के मुकाबले काफी छोटा है. रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान को पहले डुप्लेक्स के लिए हर महीने 11.54 लाख रुपए किराया चुकाना होगा. इसके लिए उन्हें 32.97 लाख रुपए की सिक्योरिटी भी देनी होगी. वहीं दूसरे डुप्लेक्स का किराया 12.61 लाख रुपए और 36 लाख रुपए की सिक्योरिटी देनी होगी.