Shriya Pilgaonkar Biography : चमकीली आंखों वाली श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी फिल्म ‘एकुलती एक’ से की थी. ये एक इंग्लिश फिल्म पर आधारित फिल्म थी. जो कि पिता-बेटी के रिलेशन पर बेस्ड है. इस फिल्म में उनके साथ उनके पिता सचिन पिलगांवकर(Sachin Pilgaonkar) और मां सुप्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) ने भी अभिनय किया था. इस फिल्म को कुल मिलाकर 6 अवॉर्ड मिले. फिल्म में उनके बेहतरीन परफॉमेंस के लिए श्रिया पिलगांवकर को बेस्ट न्यू कमर अवॉर्ड भी मिला. श्रिया पिलगांवकर मराठी फिल्मों के अलावा कई टीवी ऐड्वर्टीजमेंट में नजर आ चुकी हैं. मायापुरी मैगजीन के एक इंटरव्यू में श्रिया ने बताई अपने दिल की बात.



श्रिया की प्रतिभा
श्रिया ने ऑस्कर (Oscar) विनर डाइरेक्टर क्लाउड लेलोत के साथ फ्रेंच फिल्म ‘यूएन प्लस यूएनए’ में विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई. हार्वड यूनिवर्सिटी (Howard University) से पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रिया ने कई शॉर्ट फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया. इसके साथ ही श्रिया ने कई बड़े ब्रांड्स को सेलिब्रिटिस के साथ एंडोर्स भी किया है.  


शाहरुख की सीख 
श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) हिंदी फिल्म में काम करने के लिए एक बड़े ब्रेक का वेट कर रही थीं, और जल्द ही उनकी यह ख्वाहिश पूरी भी होने वाली. श्रिया ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के साथ की. श्रिया ने फिल्म 'फैन'(Fan) से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. श्रिया को इस फिल्म के लिए बेस्ट न्यू कमर का अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म में उन्हें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करके काफी मजा आया. इसके साथ ही शाहरुख खान की दी गई सीख एक्ट्रेस के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है. शाहरुख (Shahrukh Khan) ने एक्ट्रेस को सलाह दी थी कि वेब (Web) दुनिया में कितनी भी बीजी हो जाओ, लेकिन कभी किताबें पढ़ना नहीं छोड़ना. शाहरुख की एक और आदत जो श्रिया को लुभा गई, शाहरुख को खुद भी किताबों में काफी इंट्रेस्ट हैं. वैसे श्रिया को ‘निकोल क्रॉस’ (Nichole Cross) की किताब ‘द हिस्ट्री ऑफ लव’(The History Of Love) बेहद पसंद है.



मिर्जापुर 
श्रिया का अभिनय वेव सीरीज मिर्जापुर (Web Series Mirzapur) में और भी खिलकर सामने आया. इसमें उन्होंने स्वीटी का किरदार बहुत की बेहतरीन तरीके से निभाया. इस फिल्म से उन्हें पहले से भी ज्यादा लोगों का प्यार मिला.


मल्टीटैलेंटेड श्रिया 
श्रिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, प्रोट्यूसर, डायरेक्टर के अलावा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. श्रिया ने बताया कि उन्हें गाने का काफी शौक है. इसके अलावा श्रिया को स्विमिंग का भी शौक है उन्होंने स्विमिंग कॉम्पटीशन में कई मेडल्स भी जीते हैं. उन्हें ट्रांसलेटर और लिंग्विस्ट बनने का शौक भी था, इसलिए उन्होंने बचपन में ही जापानी और फ्रेंच भाषा भी सीखी. उन्हें गज़लें ज्यादा पसंद हैं. उनकी सबसे फेवरेट गज़ल है ‘रंजिश ही सही’ उन्हें कत्थक का भी शौक है इसलिए उन्होंने कत्थक की भी ट्रेनिंग ली है.


फैमिली 
पिता सचिन पिलगांवकर और मां सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया शुरू से ही काफी समझदार रही हैं, इसलिए बचपन में भी वह काफी सुलझी हुई लड़की थीं. सचिन और सुप्रिया दोनों ही उम्दा कलाकार है. श्रिया का कहना है कि उनकी मां की एक बात उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है और वह यह है कि वह कभी भी काम के प्रति चिंतित नहीं होती हैं. उनके पापा सचिन के बारें में उनका कहना है कि वह एक डिसिप्लिन, डेडीकेशन और जबरदस्त  याददाश्त वाले व्यक्ति हैं.


नो पार्टी पर्सन 
श्रिया को पार्टी में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. श्रिया ने बताया कि वह बहुत ज्यादा पार्टी अटेंड नहीं करती हैं लेकिन, हां पार्टी में जाने से उन लोगों से मुलाकात जरूर हो जाती है, जिनका काम आपको पसंद हो और जिनसे कुछ ना कुछ आप सीख सकें. श्रिया को इन पार्टी की सबसे बुरी बात यह लगती है कि वहां पर सौ फिसदी ईमानदारी नहीं चलती है. श्रिया ने बताया कि एक बार वह गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई थीं. लेकिन वह एक्सपिरियंस उन्हें आजतक याद है, उन्होंने उस ट्रेन में बहुत से दोस्त बनाए.


फिल्मी सफर
श्रिया ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, तेलगु और तमिल फिल्में भी की हैं. जिनमें शामिल है ‘एकुलती एक’(Ekulti Ek), ’अन प्लस उन’(Un Plus Une), ’फैन’(Fan), ’जय माता दी’ (Jai Mata Di),’हाउस अरेस्ट’(House Arrest), ‘भागड़ा पा ले’(Bhagra Paa Le), ‘कादन’(Kaadan), ’13 मसूरी’ (13 Mussoorie),’मिर्जापुर’(Mirzapur), ‘बीचम हाउस’(Beecham House), ‘मर्डर इन गोंडा’(Murder in Agonda),  ‘द गोन गेम’(The Gone Game), ’क्रेकडाउन’(Crackdown), ‘गिल्टी माइंड’(Guilty Minds).