Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) ने 25 जून शनिवार को अपने फिल्मी करियर के 30 साल पूर किए हैं. इस खास मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें किंग खान ने 30 साल के बॉलीवुड करियर के बारे में खुलकर बात की है. इसके साथ ही हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) को लेकर शाहरुख ने बड़ी बात कही है. 


हेमा मालिनी ने दिया था शाहरुख को पहला ब्रेक


गौरतलब है कि शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे होने पर पहली बार इंस्टाग्राम लाइव किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान अपने फिल्मी करियर के कई किस्सों के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म दिल आशना है को लेकर बातचीत की है. किंग खान ने कहा है कि 25 जून आज ही के दिन 30 साल पहले मैंने एक फिल्म की दिल आशना है. हेमा मालिनी जी ने मुझे इस फिल्म में कास्ट किया था. शाम के 5-6 मैं  लोखंडवाला में हेमा जी के बंगला पर शूट के लिए पहुंचा, हेमा जी को देख मैं थोड़ा नर्वस था. लेकिन उन्होंने मुझे काफी भरोसा दिया, जिसकी वजह से मैं दिल आशना कर पाया. हेमा जी मेरे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. 






दिल आशना से शुरू हुआ कारवां


इसके साथ ही शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) ने बताया है कि हेमा मालिनी की बदौलत ही मेरा फिल्मी करियर शुरू हो पाया था. अगर वो दिल आशना में ब्रेक न देती तो शायद ये 30 साल का सफर भी न तय होता. मालूम हो कि शाहरुख खान मौजूदा समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. अब तक अपने 30 साल के फिल्मी करियर में किंग खान लगभग 109 फिल्म कर चुके हैं. वहीं आने वाले समय में शाहरुख खान पठान, (Pathan) जवान और धुनकी जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं. 


Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान


Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं.