Shah Rukh Khan Pathaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आएंगे. हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर भी अब र‍िलीज हो चुका है. जिसमें शाहरुख दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस की मानें तो ये अभी तक का सबसे 'स्टाइलिश' ट्रेलर है.


रिलीज हुआ ‘पठान’ का ट्रेलर
ट्रेलर में जहां शाहरुख खान धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आए. साथ ही वो फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम को टक्कर देने के लिए दीपिका के साथ टीम बनाते भी दिखें. जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक फैन ने ट्वीट किया और लिखा, "पठान के ट्रेलर ने मुझे ब्लॉकबस्टर वाइब दिया.पठान स्टाइलिश दिख रहे हैं और ट्रेलर पूरा एक्शन से भरपूर हैं." वहीं दूसरे फैन ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि, "पठान वो सब कुछ है जो भारत ने कभी नहीं देखा और गुणवत्ता के मामले में भी ये आसानी से बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे सकती है."




फैंस ने दीपिका का बताया विलेन
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने के पहले 20 मिनट में 11 लाख लोग देख चुके थे. वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनके नए एक्शन-हीरो अवतार की तारीफ के अलावा फिल्म में दीपिका के रोल को लेकर भी एक तगड़ी बहस छिड़ गई है. दरअसल ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को ये यकीन हो गया है कि जॉन नहीं बल्कि दीपिका ही फिल्म में असली विलेन की भूमिका निभाएंगी. एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए ये सवाल भी किया कि "दीपिका यहां मुख्य खलनायक हैं, जॉन नहीं!!!???"



बता दें कि शाहरुख खान की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Samantha Ruth Prabhu: ‘अब आपका आकर्षण खो गया..’, लुक्स का मजाक उड़ाने वाले को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब