Dunki Special Screening: शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की कहानी की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं. किंग खान की इस फिल्म के लिए फैंस का प्यार भी देखने को मिल रहा है. फिल्म की कहानी ने देश के प्रति एहसास जगाया है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को देखने को लिए दर्शकों की भीड़ भी थिएटर्स तक पहुंच रही है.


28 दिसंबर को  मुंबई में होगी 'डंकी' की स्पेशल स्क्रीनिंग
अब दर्शकों के प्यार देखते हुए मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, फिल्म के मेकर्स अब 28 दिसंबर को मुंबई में अलग-अलग देशों के वाणिज्य दूतावास के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने वाले हैं. इसके मुताबिक अब 28 दिसंबर को अलग-अलग देशों के वाणिज्य दूतावास एक साथ मुंबई में डंकी देखेंगे. 



वाणिज्य दूतावास एक साथ देखेंगे शाहरुख खान की फिल्म 
फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में 5 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए विदेश यात्रा पर निकल पड़े हैं. इस फिल्म को देखने को लिए वाणिज्य दूतावास काफी उत्साहित हैं. हो भी क्यों न उनके लिए इस फिल्म की कहानी काफी खास है. ये फिल्म उने असलियत से रुबरू कराएगी जिससे वो आमतौर पर निपटते हैं. 


फिल्म नजर आए ये शानदार एक्टर्स 
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो, इसमें शाहरुख खान के साथ लेटेंडिट एक्टर बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं. फिल्म जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत हैं. इस फिल्म को मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मन्नारा ने एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कसा तंज तो भड़के Munawar Faruqui गुस्से में आगबबूला होकर Bigg Boss के घर में की तोड़-फोड़