सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम परिवार की मार्शल आर्ट परंपरा को आगे ले जाते हुए ताइक्वांडो में महारत हासिल कर रहे हैं. अपने बड़े भाई-बहन आर्यन और सुहाना के नक्शेकदम पर चलते हुए छह वर्षीय अबराम भी ताइक्वांडो में चैंपियन बन गए हैं.


ऐसे में शाहरुख खान का अपने छोटे बेटे पर गर्व करना बनता है. शाहरुख ने रविवार को सोशल मीडिया पर अबराम की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह ताइक्वांडो खेलते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में अबराम ने गोल्ड मेडल भी पहन रखा है.


शाहरुख ने ट्वीट किया, "तुम प्रशिक्षित हुए..तुम लड़े..तुम सफल हुए. अब इसे फिर से करो. मेरे ख्याल से इस मेडल के साथ मेरे बच्चों के पास मुझसे ज्यादा अवार्ड हैं. यह अच्छी बात है..अब मुझे और ज्यादा ट्रेनिंग लेने की जरूरत है. गौरवान्वित और प्रेरित."








आपको बता दें कि अबराम बी टाउन के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से हैं. अबराम अभी काफी छोटे हैं और इस लिहाज से उनकी जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है. अबराम के इंस्टाग्राम पर काफी सारे फैन पेज है यूजर्स के साथ अबराम की खास तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड