शाहरुख खान की दीवाली पार्टी के दौरान 'मन्नत' के बाहर फैन ने खुद पर किया ब्लेड से वार
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 04 Nov 2018 09:09 AM (IST)
सलीम नाम के एक शख्स ने खुद को ब्लेड के वार से घायल कर लिया. आनन फानन में पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल किया. हालांकि सलीम को इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
मुंबई: बीती रात शाहरुख खान के घर के बाहर फैंस की भीड़ में मौजूद एक शख्स ने खुद पर ब्लेड से वार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. खुद को घायल करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद सलीम है और वह कोलकाता का बताया जा रहा है. शनिवार की रात शाहरुख ने अपने घर मन्नत में प्री-दीवाली पार्टी का आयोजन किया था. शाहरुख के बुलावे पर उनकी पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. शाहरुख खान की पार्टी में सितारों का मेला लगा रहा. घर के बाहर फैंस भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. इसी बीच सलीम नाम के एक शख्स ने खुद को ब्लेड के वार से घायल कर लिया. आनन फानन में पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल किया. हालांकि सलीम को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. कई दिग्गज पहुंचे दीवाली पार्टी में शाहरुख ने अपने बर्थडे और प्री-दीवाली पार्टी का एक साथ आयोजन किया. इस पार्टी में आमिर खान, अर्जुन कपूर, इशान खट्टर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, कटरीना कैफ, संजय लीला भंसाली, काजोल, मान्यता दत्त, अर्पिता खान शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, जया बच्चन, स्वेता बच्चन, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, मलाइका अरोड़ा, तापसी पन्नू, इम्तियाज अली और शाइना एनसी जैसे कई दिग्गज पहुंचे. आपको बता दें कि बीते 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन था और साथ ही उसी दिन उन्होंने अपनी अपकिंग फिल्म ‘ज़ीरो’ का ट्रेलर भी लॉन्च किया. ‘ज़ीरो’ के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला. इशान खट्टर को फैंस ने घेरा शाहरुख खान की इस पार्टी में ‘धड़क’ फेम अभिनेता इशान खट्टर भी पहुंचे थे. इशान को देख फैंस ने उनके रास्ते को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस को वहां भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा.