मुंबई: आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपने बंगले मन्नत में दही-हांडी का उत्सव मनाया. शाहरुख ही नहीं, बल्कि उनके छोटे बेटे अबराम खान भी इस मौके पर दही-हांडी उत्सव का मज़ा लेते नज़र आए.

सोशल मीडिया पर शाहरुख और अबराम के दही-हांडी उत्सव की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. शाहरुख खान ने मन्नत में खुद ही मटकी भी फोड़ी. इस दौरान मन्नत के बाहर खड़े शाहरुख के फैंस ये नज़ारा अपने कैमरा में कैद कर लिया.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी का उत्सव मनाया जाता है. इस उत्सव में गोविंदा बनकर मटकी फोड़ने का चलन है. इस मौके पर मुंबई में खूब रौनक देखने को मिलती है.

आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ज़ीरो में व्यस्त हैं. ज़ीरो में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नज़र आएंगी. फिल्म के दो टीज़र रिलीज़ किए जा चुके हैं जिन्हें शाहरुख ने खूब पसंद किया है.

अब फिल्म की व्यस्तता के बीच शाहरुख अपने बेटे के साथ जन्माष्टमी मनाते नज़र आए हैं. शाहरुख के मटकी फोड़ने की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं हैं.