नई दिल्ली: कहने को तो बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री का पुराना नाता है. फिर चाहे वो विराट अनुष्का हों या फिर युवराज सिंह और हेजल कीच. बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां मौजूद हैं लेकिन इन दिनों खबरों के बाजार में एक अलग ही चर्चा है. रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म एक्ट्रेस  निम्रत कौर अपने से 20 साल बड़े पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को डेट कर रही हैं. 36 साल की निम्रत कौर और रवि शास्त्री  के इश्क के चर्चे इन दिनों मीडिया गलियारों में आम हो चले हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पिछले करीब 10 साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे रवि शास्त्री एक दो महीने नहीं बल्कि पिछले करीब 2 साल से निम्रत कौर को डेट कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब रवि शास्त्री का दिल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आया हो बल्कि इससे पहले 80 के दशक में एक्ट्रेस अमृता सिंह को डेट कर रहे थे हालांकि कुछ वक्त बाद ही ये कपल एक दूसरे अलग हो गया था. वहीं, अगर निम्रत कौर की बात करें तो वो शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को एकदम पर्सनल रखना पसंद करती हैं. साल 2004 में सॉन्ग 'तेरा मेरा प्यार' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली निम्रत को 2013 में आई 'लंच बॉक्स ' ने बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी. इसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ 'एयरलिफ्ट ' में नजर आईं.