Jawan New Record: शाहरुख खान की 'जवान' पूरी दुनिया में छाई हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई थमने का नमा ही नहीं ले रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई एटली की यह मल्टीस्टारर फिल्म ने तमाम बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. अभी भी किंग खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना रखा है. वहीं हाल ही में फिल्म ने 1100 करोड़ के आंकड़ें पार किए हैं. 


फिल्म ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम



  • बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के अलावा शाहरुख की 'जवान' ने एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया है. जी हां, इस बार बात फिल्म की कमाई की नहीं हो रही है, बल्कि जनता की हो रही है.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म साबित हुई है जिसे सिनेमाघरों में 3.50 करोड़ दर्शकों ने देखा है.

  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ शाहरुख खान की जवान हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसे इतने बड़े तादाद में लोग देखने गए हैं.


फिल्म ने बेंचमार्क सेट कर दिया है
वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और अभी भी इसकी कमाई जारी है. शाहरुख खान की जवान ने बेंचमार्क सेट कर दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ने अब तक कुल 625.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.



बेहतरीन स्टारकास्ट
इस मल्टीस्टारर फिल्म में शाहरुख के साथ साथ नयनतारा और विजय सेतुपति की भी जमकर तारीफ हुई है. इन दोनों सितारों ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल कैमियो भी कमाल का है. इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिधि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी दमदार एक्टिंग करते हुए नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की 'जवान' के 1000 करोड़ का आकंड़ा पार करने पर Akshay Kumar ने की तारीफ, बोले- मैं उम्मीद करता हूं...