Akshay Kumar On Being Called PM Modi Bhakt: अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. फिलहार एक्टर रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल पर बेस्ड फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. 'मिशन रानीगंज' में अक्षय ने जसवंत गिल का रोल प्ले किया है. अक्षय की एक्टिंग की फिल्म में जमकर तारीफ हो रही है हालंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इन सबके बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में मिशन रानीगंज की बॉक्स ऑफिस असफलता पर बात की. वहीं अक्षय ने इस दौरान उन ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जो उन्हें मोदी भक्त कहते हैं.

Continues below advertisement

मोदी भक्त कहे जाने पर अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाबदरअसल टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया था कि आखिर उन्हें मोदी भक्त क्यों कहा जाता है. इस पर एक्टर ने ऐसा कहने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, "यह सच है कुछ लोग मुझ पर टॉयलेट: एक प्रेम कथा के माध्यम से स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं. मैंने पैडमैन भी बनाई. लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मैंने एयरलिफ्ट बनाई, जो कांग्रेस के समय की थी. यहां तक ​​कि मिशन रानीगंज भी कांग्रेस के समय की है. लेकिन कोई भी इस ओर इशारा नहीं कर रहा है. वे ये बातें तभी कहते हैं जब यह उनकी कहानी के लिए सुविधाजनक हो.''

अक्षय ने आगे कहा, “मुझे किसी कहानी में पोटेंशियल नजर आया तो मैंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा बना दी. मैंने मिशन मंगल भी बनाई. बात सिर्फ इतनी ही है कि ये एक अच्छे टॉपिक हैं और उन पर फिल्म बना दी है और कुछ नहीं.

Continues below advertisement

अक्षय के पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू को लेकर लोगों को हुई समस्या? वहीं इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में, अक्षय ने कहा कि लोगों को उस इंटरव्यू से 'समस्या थी', जिसके दौरान उन्होंने पीएम से पूछा था कि क्या उन्हें आम पसंद है. एक्टर ने कहा, “मैं उनका मानवीय पक्ष जानना चाहता था, मुझे उनसे पूछने का मन हुआ. मैं जानना चाहता था कि वह घड़ी उल्टी क्यों पहनते हैं.मैं उनसे पूछना चाहता था कि उसके पास बैंक में कितने पैसे हैं. मैं उनसे नीतियों के बारे में नहीं पूछने जा रहा था.

अक्षय ने दावा किया कि उन्हें प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा कोई निर्देश नहीं दिया गया कि किन प्रश्नों की अनुमति है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आज़ादी दी गई थी, क्या आपको लगता है कि उन्होंने मुझे आमों के बारे में पूछने की अनुमति दी होगी?" उन्होंने आगे कहा, “मेरे हाथ में कोई कागज भी नहीं था. दरअसल, मैंने उन्हें एक चुटकुला भी सुनाया था.”

 अक्षय कुमार ने मिशन रानीगंज की असफलता पर क्या कहा? वहीं शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने चार दिनों में लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. अक्षय ने स्वीकार किया कि फिल्म ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना उन्हें उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने कहा कि पहली बार में इसका इरादा कभी भी कमर्शियल ब्लॉकबस्टर होने का नहीं था.

 

ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin Hospitalised: बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुईं भर्ती