Shah Rukh Khan Films Collection: रजनीकांत, प्रभास, सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और अजीत जैसे बड़े नामों की बड़ी फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. लेकिन इनमें से एक एक्टर ऐसा भी है जिसने ऐसा रिकॉर्ड स्थापित किया है जो इसके पहले कोई भी भारतीय एक्टर नहीं स्थापित कर पाया.


आज तक कोई भी बॉलीवुड एक्टर ये नहीं कर पाया जिसकी एक साल में रिलीज हुई सभी फिल्मों का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़, 200 करोड़ या 500 और 1000 करोड़ नहीं, बल्कि पूरी 2500 करोड़ से ज्यादा हो. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की. उनकी इस साल तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुईं और तीनों ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड सेट किया.


शाहरुख की 'डंकी' हाल में प्रभास की 'सालार' के साथ रिलीज हुई है. दो बड़ी फिल्मों के क्लैश के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. इसके साथ ही शाहरुख किसी एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में नंबर एक पर आ गए हैं.






शाहरुख कैसे शामिल हुए इस लिस्ट में?
साल की शुरुआत में शाहरुख की पहली फिल्म 'पठान' रिलीज हुई. सैक्निक वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, यश चोपड़ा प्रोडक्शन के इस स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ने दुनियाभर में 1047 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद, शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म 'पठान' से फिर से टिकट खिड़कियों में तहलका मचा दिया. इस बार उन्होंने अपनी पहली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1160 करोड़ कमाए. हाल में रिलीज हुई 'डंकी' के हालिया आए आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 305 करोड़ की कमाई की है. फिल्म थिएटर में चल रही है और अभी फाइनल कलेक्शन आने में देरी है.


अब इन तीनों फिल्मों की कमाई 1047, 1160 और 305 को एक साथ जोड़ा जाए तो ये होता है 2512 करोड़. इस हिसाब से शाहरुख खान वो पहले एक्टर बन गए हैं, जिनकी एक साल में आई सभी फिल्मों की कमाई ढाई हजार करोड़ के ऊपर हो चुकी है.


सलमान और आमिर खान भी रह गए पीछे
सलमान और आमिर खान की सुल्तान और दंगल जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर तो रही हैं, लेकिन इन दोनों के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है कि उनकी एक साल में रिलीज हुई सभी फिल्मों ने इतनी कमाई की हो. आमिर खान वैसे भी कई साल में एक फिल्म देते हैं. हालांकि, उनकी दंगल बॉलीवुड की अकेली ऐसी फिल्म है जिसमें दुनियाभर में 2024 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.


और पढ़ें: New Year Party Songs: बॉलीवुड के इन पॉपुलर गानों के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर पार्टी, जश्न होगा और भी शानदार