Shah Rukh khan on Mumbai Voting: लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है. 20 मई 2024 को मुंबई में वोटिंग होनी है और उसके पहले कई सेलिब्रिटीज ने वोट डालने की खास अपील की है.उन सितारों में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान भी शामिल हैं. शाहरुख ने खास अंदाज में अपने चाहने वालों को वोट देने के लिए अपील की है. शाहरुख की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है और उन्होंने अपने फैंस से वोट डालने के लिए कह दिया है जिसे पूरा करना हर भारतीय नागरिक की जम्मेदारी है.
20 मई को मुंबई में वोटिंग होनी है जिसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है. बॉलीवुड के किंग खान ने अपने अंदाज में फैंस से वोट की अपील की है और भारतीय होने की याद दिलाई है. शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने क्या कहा, चलिए बताते हैं.
शाहरुख खान की फैंस से खास अपील
शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 'एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते इस सोमवार को अपने राइट टू वोट को युटिलाइज करना चाहिए और वोट डालना चाहिए. हमें अपनी ड्यूटी को समझकर उसे निभाना चाहिए और सोच-समझकर उसे चुनना चाहिए जो देश के लिए अच्छा लीडर हो. जाइए और वोट डालने के हम सभी के अधिकार को प्रमोट करिए.'
शाहरुख खान से पहले ऐसी अपील सलमान खान, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार समेत कई सेलिब्रिटीज ने की है. शाहरुख खान के इस पोस्ट पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. सभी को शाहरुख खान का ऐसा अंदाज पसंद आ रहा है.
बता दें, साल 2023 में फिल्म जवान आई थी जिसके एक सीन में शाहरुख खान ने वोटिंग को लेकर जबरदस्त स्पीच दी थी. वो सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ और लोगों को शाहरुख का वैसा अंदाज फिल्म में खूब पसंद भी आया. फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर गई थी और उस साल की वो फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: Kamal Haasan Indian 2: कमल हासन की 'इंडियन 2' से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, खुद प्रोडक्शन हाउस ने दी जानकारी