Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर फैंस का क्रेज सातवें आसमान पर हैं. भाईजान के फैंस बेसब्री से उनकी इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है, दर्शकों की एक्साइटमेंड भी बढ़ती जा रही है. इस बीच रिलीज से कुछ दिनों पहले ही फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. 

Continues below advertisement

दरअसल, सलमान खान की 'टाइगर 3' में दर्शकों के एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, जिसकी जानकारी एक न्यूज पोर्टल ने दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक और एक्टर कैमियो रोल में नजर आएंगे. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं. यानी अब सिर्फ पठान ही नहीं बल्कि कबीर भी टाइगर को बचाने मैदान में उतरेंगें. 

'पठान' के बाद 'टाइगर 3' में होगी 'कबीर' की एंट्री!एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है, जिसमें उसने बताया है कि- "टाइगर 3 में शाहरुख के साथ ऋतिक रोशन भी कैमियो करने वाले है. इसके लिए आदित्य चोपड़ा ने पूरी तैयारी भी कर ली है. इस बात की जानकारी सिर्फ कुछ लोगों के पास ही है". अभी तक इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि, 'टाइगर 3' के साथ ही पठान और वॉर भी आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. अब वे इस यूनिवर्स को आगे बढ़ाने वाले हैं. टाइगर 3 के बाद जल्द ही ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की भी प्लानिंग की जा रही है. 

Continues below advertisement

दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी भाईजान की फिल्म फिल्म की बात करें तो, टाइगर की दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी दिखाई देगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्टर्स का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला है. फैंस अब 12 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं. दीवाली के अवसर पर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

यह भी पढ़ें: Ghoomer OTT Release: अभिषेक बच्चन स्टारर ‘घूमर’ की ओटीटी रिलीज पर Amitabh Bachchan हैं बेहद खुश, फिल्म में बेटे की एक्टिंग की जमकर की तारीफ