Ranveer Singh Turns DJ: बॉलीवुड के किंग खान ने 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी ने ढेर सारी बधाइयां दीं. शाहरुख ने अपने बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट समेत कई कलाकार पार्टी में खूब मस्ती करते हुए नजर आए. शाहरुख के बर्थडे बैश की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  इस पार्टी की खास बात ये है कि इसमें रणवीर सिंह डीजे बन गए थे.

Continues below advertisement

शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी काफी ग्रैंड थी. पार्टी में  सिंगर मीका सिंह भी शामिल हुए थे. मीका सिंह के साथ मिलकर रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका के लिए डीजे बन गए थे. इतना ही नहीं रणवीर ने दीपिका के लिए गाना गाया और डेडिकेट भी किया.

वीडियो हुआ वायरलरणवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह शाहरुख और दीपिका के गाने डीजे बनकर चलाते नजर आ रहे हैं. वह दीपिका के लिए गाना भी गाते हैं 'चलो जो हुआ जाने दो.'

Continues below advertisement

ऐसा था रणवीर-दीपिका का लुकरणवीर सिंह के लुक की बात करें तो वह व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनकर पार्टी में पहुंचे थे. रणवीर का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया.  वहीं दीपिका की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस के साथ दीपिका ने हाई हील्स कैरी की थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. फिल्म से दोनों का लुक सामने आ चुका है. इस फिल्म में रणवीर-दीपिका के साथ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और अर्जुन कपूर भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Advance Booking: पहले दिन गदर मचाएगी सलमान खान की Tiger 3, यूएसए में धुंआधार बिक रहे टिकट, भारत में एडवांस बुकिंग में बचा बस एक दिन