Meera Chopra Revelation On Not To Do Sacred Games: बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की बहन हैं. हालांकि मीरा को अपनी बहनों के मुकाबले बॉलीवुड में कोई खास सफलता हासिल नहीं मिल पाई. दक्षिण फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मीरा चोपड़ा को इस इंडस्ट्री से भी कोई खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली. मीरा सिल्वरस्क्रीन पर अपने रोल को लेकर काफी चूजी हैं. ऑनस्क्रीन इंटिमेट और किसिंग सीन करने से वो परहेज करती हैं. इतना ही नहीं, मीरा चोपड़ा ने कहा है कि वो कभी भी Netflix की पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में कुब्रा सैत (Kubbra Sait) जैसा रोल नहीं करेंगी.


'सेक्रेड गेम्स' में कुब्रा का किरदार नहीं निभाना चाहतीं मीरा चोपड़ा: 


कुब्रा सैत ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित 'सेक्रेड गेम्स' में एक ट्रांस-वुमन कुक्कू का किरदार निभाया था. इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, जतिन सरना और राजश्री देशपांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. कुब्रा के किरदार ने अपने बोल्ड सीन्स के चलते जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.


मीरा चोपड़ा से जब पूछा गया कि क्या वो 'सेक्रेड गेम्स' में कुब्रा की भूमिका निभाएंगी. इस पर उन्होंने कहा, ‘क्या आप क्रेजी हैं. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मीरा ने बताया, 'ये मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता (भले ही फिल्म निर्माता बड़ा हो). मैं अब 20 साल की नहीं हूं, मैं उस उम्र में नहीं हूं जहां मैं सोचूंगी कि ऐसा कुछ मुझे आगे नहीं ले जाएगा. कुब्रा को इसके बाद से बहुत काम मिला. उसे एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट, फाउंडेशन मिला. लेकिन मैं नहीं. मीरा ने ये भी दावा किया कि उन्होंने पहले कई भूमिकाओं को रिजेक्ट किया है, क्योंकि उन्हें ऑनस्क्रीन किस करने के लिए कहा गया था.'


ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने से है मीरा को परहेज:


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक पर्दे पर किस नहीं किया है. मैंने अपने शुरुआती दिनों में ऐसी कई फिल्मों से इनकार कर दिया था जिसमें किसिंग और इंटिमेट सीन्स थे. मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मैं कहां फेल हो गई. बहुत विचार करने के बाद मैंने खुद से बात की. मैं खुद को इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बना सकी. मैंने महसूस किया कि इस इंडस्ट्री में लोग अपने दोस्तों या परिचित लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं. मैं उस कोड को क्रैक करने में सफल नहीं रही. दूसरी बात मैं आक्रामक तरीके से खुद को वहां से बाहर नहीं कर सकती.'


मीरा चपड़ा (Meera Chopra) ने आगे कहा, 'स्टार किड्स अच्छा काम कर रहे हैं. मेरे जैसे बाहरी लोगों को पांच-छह प्रतिशत अच्छा काम मिल जाता है.' आपको बता दें मीरा को हाल ही 'धारा 375' में देखा गया था, जिसमें वो ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. 


ये भी पढ़ें: 


Sonam Kapoor On Trolling: मैटेरनिटी फोटोशूट को लेकर जमकर ट्रोल हुई सोनम कपूर, अब एक्ट्रेस ने दिया ये दो टूक जवाब


Taapsee Pannu On Kangana Ranaut: तापसी पन्नू ने कंगना रनौत को लेकर दिया ये बयान, कहा- 'वो मेरे लिए बस एक... '