Ahmedabad Air India Plane Crash: हाउसफुल 5 एक्टर अक्षय कुमार ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बाद दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि वो एयर इंडिया हादसे की खबर से सदमे में हैं.

क्या ट्वीट किया है अक्षय कुमार ने?

हाल में ही सिनेमाहॉल में आई फिल्म 'हाउसफुल 5' के एक्टर अक्षय कुमार ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर दुख जताते हुए लिखा है, 'एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बारे में सुनकर सदमे में हूं और नि:शब्द हूं. इस समय मैं सिर्फ प्रार्थना कर सकता हूं.'

अभिषेक बच्चन ने भी किया ट्वीट

इस घटना के बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने इस घटना में दुख जताते हुए हाथ जोड़ने की इमोजी लगाई है और लिखा है- 'प्रेयर्स.'

'हाउसफुल 5' के तीसरे लीड एक्टर ने भी जताया दुख

हाउसफुल 5 के तीसरे लीड एक्टर रितेश देशमुख ने भी दुख जताते हुए ट्वीट किया है और लिखा है, 'अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की दुखद खबर सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया हूं और सदमे में हूं. मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और जमीन पर प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. इस बेहद कठिन समय में मैं उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं.'

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में उड़े परखच्चे

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर एयर इंडिया का पैसेंजर विमाग बोइंग ड्रीमलाइन 787 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना मेघानीनगर इलाके में हुई है. विमान में सवार सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 53 ब्रिटिश 1 कनाडा का और 169 भारतीय नागरिक सवार थे. इसके अलावा, विमान में 7 पुर्तगाली नागरिक भी थे. राहत और बचाव कार्य जारी है.

तीनों एक्टर्स की 'हाउसफुल 5' चल रही है सिनेमाघरों में

बता दें कि अक्षय कुमार, अभिषेक और रितेश की हाउसफुल 5 रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के पास पहुंच चुकी है.