When Shabana Azmi Jealous Of Rekha: शबाना आजमी बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. खास बात ये है कि शबाना आजमी आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल किए हैं जिसकी वजह से वो 1-2 नहीं बल्कि 5 नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. रेखा और शबाना आजमी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. मगर शबाना आजमी रेखा से जलती थीं. इसके बारे में एक बार उन्होंने खुद बताया था.

शबाना आजमी ने सिनेमा में खूब एक्सपेरिमेंट किए हैं और एक्ट्रेस ने अक्सर किसी किरदार के लिए अपनी हदें पार करके ऑडियन्स को चौंकाया है. हालांकि शबाना का एक बार मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के साथ एक छोटे से किरदार के लिए झगड़ा हो गया था. मीरा नायर जिन्हें 1996 की फिल्म 'कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव' के लिए इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ मिली थी, जिसमें रेखा ने एक्टिंग की थी.

शबाना को मीरा से थी नाराजगीशबाना मीरा की बहुत बड़ी फैन हैं लेकिन उन्हें इस बात की हमेशा से नाराजगी थी कि उन्हें उनकी फिल्म में बहुत छोटा रोल मिला था. 2012 में न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में शबाना ने अपनी बात रखी थी और बताया था कि रेखा हमेशासे मीरा की पहली पसंद हैं और वो उनसे जलती हैं. इवेंट के दौरान जब मीरा ने शबाना से अपने पांच दशक लंबे करियर में उनके साथ काम करने वाले निर्देशकों के बारे में पूछा तो शबाना ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- 'और अंत में, वो मुझे एक छोटा सा रोल देती है जो हमारे रिश्ते या मुझ पर उसके विश्वास के साथ न्याय नहीं करता है, और वो महिला मेरे बगल में बैठी है.'

रेखा से जलती थीं शबानाशबाना आजमी की बात सुनकर मीरा को एक पुराना किस्सा याद आता है. उन्होंने इवेंट में शबाना के साथ उनकी फ्रेंडली लड़ाई के बारे में बताया. मीरा ने यह भी बताया कि कैसे शबाना ने खुद की तुलना रेखा से की और उनसे पूछा-रेखा के पास ऐसा क्या है जो मेरे पास नहीं है? हमारे प्यार की लड़ाई उस लेडीज रूम में हुई.

ये भी पढ़ें: Holi 2025: 85 साल पहले आया था बॉलीवुड का पहला होली सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया था हिट