नई दिल्ली: देशभर में 'पद्मावत' की रिलीज का रास्ता साफ करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. साथ ही शबाना आजमी ने कहा है कि ‘‘आपराधिक तत्वों’’ के खिलाफ गंभीर कार्रवाई के बाद मुद्दे का पूरी तरह समाधान हो जाएगा. अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि दीपिका पादुकोण के ‘‘सिर पर इनाम रखने वालों’’ तथा फिल्म ‘पद्मावत’ के निर्देशक संजयलीला भंसाली को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.


शबाना आजमी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं #पद्मावत. लेकिन अनसुलझा मुद्दा यह है कि जिन लोगों ने दीपिका पादुकोण के सिर पर इनाम रखा और उसे जिन्दा जलाने की सार्वजनिक रूप से धमकी दी, वे बिना दंड के खुलेआम घूम रहे हैं.’’


 


शबाना ने ट्वीट किया, ‘‘जब राज्य आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, केवल तभी न्याय होता दिखेगा.’’ आपको बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.


फिल्म की शूटिंग की शुरूआत से इस फिल्म का विरोध शुरू हो गाय था. समय के साथ ये विरोध इतना उग्र हो गया था कि विरोधियों ने फिल्म की लीड रोल निभाने वाली दीपिका पादुकोण और फिल्म के डायरेक्ट संजयलीला भंसाली का सिर और नाक काटकर लाने वालों को बड़े ईनाम की घोषणा भी कर दी थी.


इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था साथ ही फिल्म के कलाकारों की सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया था. वहीं अब फिल्म के नाम समेत कुछ बदलाव किए गए हैं.