Bilkis Bano Case Accused: बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) के दोषियों को बीते महीने जेल से रिहा कर दिया गया है. इसके बाद इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों की अगल-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. वहीं बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने गैंगरेप और 7 लोगों की हत्या के इन अपराधियों की जेल से रिहाई पर आपत्ति जताई है. इसी बीच अब हिंदी सिनेमा की दिग्गज कलाकार शबाना आजमी ने बिलकिस बानो केस पर अपना रिएक्शन दिया है. जिसके तहत इन दोषियों की रिहाई को देखकर वह रो पड़ीं और इसकी कड़ी निंदा की है.


बिलकिस बानो केस पर छलका शबाना का दर्द
गौरतलब है हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने बिलकिस बानो केस अपनी राय रखी. इस दौरान बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई को लेकर शबाना काफी नाराज और हताश नजर आईं. जिसके बाद वह खुद के इमोशन को काबू नहीं कर पाईं और इंटरव्यू देते हुए रो पड़ीं. इसके साथ उन अपराधियों की रिहाई पर शबाना ने कहा है कि ''मौजूदा समय में हमारे देश में क्राइम और घिनोने अपराध को लेकर लोगों की समझ विकसित नहीं हुई है. बिलकिस बानो के साथ हुए इस जघन्य अपराध के दोषियों को जेल से रिहा होने पर मिठाई बांटकर उनका स्वागत किया गया. इतना ही नहीं उन्हें मालाएं भी पहनाईं गई. इस तरह की प्रक्रियाओं से देश को क्या संदेश दिया जा रहा है. ये स्थिति काफी भयानक है. एक तरफ देश में नारी शक्ति को बढ़ावा देने की बातें जोरों शोरों से की जाती हैं. लेकिन इस सब को देखने के बाद मैं सोच में पड़ जाती हूं.''


दोषियों की रिहाई के बाद स्वागत करना बेहद शर्मनाक
अपनी बात को आगे रखते हुए बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) में रिहा हुआ दोषियों को लेकर शबाना आजमी ने ये भी कहा कि ''इस तरह से इन अपराधियों का स्वागत करना बेहद शर्मनाक है. जिस महिला के साथ ये जघन्य अपराध हुआ जरा उसके बारे में सोचिए कि उस पर क्या बीत रही होगी. निर्भया को न्याय दिलाने के लिए पूरा देश सड़क पर था, जो कि लाजिमी भी है. ऐसे क्राइम के खिलाफ मिलकर आवाज उठानी चाहिए, लेकिन बात जब बिलकिस बानो की आती है तो सब चुप हो जाते हैं.''  


The Kapil Sharma Show Promo: नई गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्ट करते नजर आए कपिल शर्मा, इस दिन से शुरू होगा कॉमेडी शो


Ankita Konwar Birthday Photos: 17,000 फीट की ऊंचाई पर Milind Soman ने पकड़े पत्‍नी अंकिता के पैर!