Filmy Story: बॉलीवुड में सितारों की प्रोफेशनल लाइफ तो लाइमलाइट में रहती ही है, लेकिन लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी इंटेरेस्ट होता है. किसी सितारे की लव लाइफ और अफेयर्स के बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में अगर किसी एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई गॉसिप सामने आती है तो ये खबर आग की तरह फैल जाती है.


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक सितारा ऐसा है जिसकी मैरिड लाइफ ने पिछले 2-3 सालों में खूब सुर्खियां बटोरीं. इस एक्टर की पत्नी ने आरोप लगाया कि वे उन्हें टॉर्चर करते हैं. उन्होंने एक्टर पर गैर-जिम्मेदार पिता होने तक का इल्जाम लगा डाला था. इस स्टार के खिलाफ उनकी पत्नी ने केस भी दर्ज कराया और साथ ही उनसे डिवोर्स लेने का भी फैसला कर लिया.


ओटीटी की दुनिया में बड़ा नाम हैं एक्टर
ये स्टार 'सरफरोश' से अपने फिल्मी करियर की दास्तान शुरू करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही हैं. आमिर खान स्टारर इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया था. लेकिन उन्हें असल पहचान फिल्म ''गैंग्स ऑफ वासेपुर'' से मिली. नवाजुद्दीन ने स्क्रीन से लेकर ओटीटी तक की दुनिया में खूब नाम कमाया और फिर पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहे.







कई लड़कियों से रहा अफेयर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दो बार शादी की. शादी से पहले उनका कई लड़कियों के साथ अफेयर रहा. पहले उन्होंने अंजना किशोर पांडे को डेट किया लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और उन्होंने शीबा नाम की लड़की से शादी की. हालांकि ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और 2010 में उनका का तलाक हो गया. फिर नवाजुद्दीन ने न्यू जर्सी बेस्ड एक लड़की को डेट किया. कहा ये भी जाता है कि वे फॉर्मर मिस यूनिवर्स निहारिका सिंह के साथ भी रिलेशनशिप में रहे.



डिवोर्स फाइल करने के बाद एक हुए आलिया-नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाद में फिर अंजना किशोर पांडे के पास लौट आए. नवाजुद्दीन से शादी करने के लिए अंजना ने इस्लाम अपना लिया और अपना नाम बदलकर आलिया रख लिया. शादी के बाद कपल के दो बच्चे ,एक बेटी और एक बेटा हुए. लेकिन साल 2020 में आलिया ने नवीजुद्दीन पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगाया और डिवोर्स की अपील कर दी. हालांकि दो-तीन साल की कलह के बाद मार्च 2024 में आलिया और नवाजुद्दीन अपने बच्चों के लिए फिर से एक हो गए.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी करियर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर की बात करें तो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अलावा उन्होंने 'बजरंगी भाईजान', 'लंचबॉक्स', 'आत्मा', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'जोगिरा सा रा रा रा', 'अफवाह', 'हड्डी' और 'टीकू वेड्स शेरू' जैसी फिल्मों में काम किया. 


ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' के गाने 'सकल बन' का मतलब क्या है? जानें