Shabana Azmi Unknown Facts: उन्होंने लंबे ब्रेक के बाद फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर दस्तक दी है और किसिंग सीन देकर जवां दिलों में भी हलचल पैदा कर दी है. बात हो रही है शबाना आजमी की, जिनका जन्म 18 सितंबर 1850 के दिन हैदराबाद में हुआ था. बता दें कि शबाना आजमी के मन में एक्टिंग के अंकुर बचपन से ही फूटने लगे थे. दरअसल, उनके पिता कैफी आजमी अपने जमाने के दिग्गज कवि थे, जबकि मां शौकत आजमी जानी-मानी अभिनेत्री थीं. शबाना को उनका नाम अली सरदार जाफरी ने दिया था. उससे पहले तक परिवार के सभी लोग उन्हें मुन्नी कहकर बुलाते थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको शबाना की जिंदगी के चंद बेहतरीन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


किस्मत से फूटे एक्टिंग के 'अंकुर'


बता दें कि शबाना आजमी ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत साल 1974 के दौरान श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंकुर' से की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए बतौर एक्ट्रेस शबाना पहली पसंद नहीं थीं. कई अभिनेत्रियों ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह किरदार शबाना को ऑफर किया गया. हालांकि, फिल्म सुपरहिट रही और शबाना शोहरत की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. इस फिल्म के लिए शबाना को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.


निजी जिंदगी को लेकर भी बटोरीं सुर्खियां


शबाना आजमी अपने करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. दरअसल, शबाना आजमी की जिंदगी में सबसे पहले शेखर कपूर ने दस्तक दी थी. दोनों करीब सात साल तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. जावेद अख्तर कविताओं की शिक्षा लेने कैफी आजमी के घर जाते थे, जहां उनका और शबाना का प्यार परवान चढ़ा. पहले तो कैफी आजमी इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन जावेद ने जब अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया तो वह शबाना और जावेद की शादी के लिए मान गए. 


एक्ट्रेस को किस करके बटोर चुकीं सुर्खियां


अपने अभिनय के लिए शबाना को काफी शोहरत मिली. आलम यह रहा कि उन्होंने पांच बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही, कई इंटनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते. हाल ही में वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आईं, जिसमें उन्होंने 87 साल के धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन दिया. बता दें कि वह एक एक्ट्रेस को भी किस कर चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने फिल्म फायर में लेस्बियन का किरदार निभाया था और नंदिता दास को ऑनस्क्रीन स्मूच किया था.


Jawan Box Office Collection Day 11: दूसरे संडे फिर ‘जवान’ ने धुंआधार कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 500 करोड़ से बस इंच भर दूर है फिल्म, जानें- 11वें दिन का कलेक्शन