Fabulous Lives Of Bollywood Wives: बॉलीवुड के मैचमेकर कहे जाने वाले करण जौहर शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में रिलेशन्स मेनिफेस्ट करते नजर आए. एक एपिसोड में, उन्होंने रैपर बादशाह और डिजाइनर सीमा सजदेह के लिए अपने घर पर ब्लाइंड डेट सेट की और दोनों को मिलावाया. जब रैपर मौके पर पहुंचे तो खुद सीमा, बादशाह को देखकर हैरान रह गई.

उन्होंने कहा, 'जब बादशाह अंदर आए, तो मैं उनसे जो कहने जा रही थी, उसके लिए मेरे पास पूरी तैयारी थी. लेकिन हां, मैं काफी हैरान रह गई थी." फिर उन्होंने बादशाह को अपना नया कपड़ों का कलेक्शन दिखाया और बादशाह ने कलेक्शन में हुए बदलाव के पीछे का कारण जानने की कोशिस की. इस बीच करण ने सीमा के सोहेल खान से अलग होने की ओर संकेत दिया, जो उनके दृष्टिकोण में बदलाव के पीछे का अहम कारण था.

बादशाह ने सीमा की नए कपड़ों के कलेक्शन की तारीफ की और उनसे काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने सीमा से यह भी पूछा कि वह इसे कब प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैं ईमानदारी से सोचता हूं कि यह अद्भुत है."

करण ने फिर विषय को सीमा की लव लाइफ की ओर टर्न करने की कोशिश की कहा, "एक और चीज जिसे हम परिप्रेक्ष्य के अलावा खोजने की कोशिश कर रहे हैं, एक आदमी है." उन्होंने आगे कहा कि सीमा उनका नया प्रोजेक्ट है. बादशाह ने सीमा को कुछ सलाह दी, और कहा, "मुझे अच्छा लगेगा अगर तुम सिर्फ अपने पैशन को फॉलो करो और अगर किसी के पास समान विजन है तो वे भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.''

बता दें कि सीमा और उनके पूर्व पति सोहेल खान ने 24 साल की शादी के बाद मई में तलाक के लिए अर्जी दी. अपने जीवन के इस नए चरण के बारे में बात करते हुए, सीमा ने शो में कहा, “मुझे पता है कि यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है और मुझे नहीं पता कि यह कैसा होने वाला है. यह वास्तव में बहुत जटिल है." फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का नया सीजन फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है. यह शो महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और सीमा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है.

ये भी पढ़ें-

अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!

स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस