Mouni Roy and Pooja Hedge in glamorous saree look: एक्ट्रेसेस कुछ भी पहनें उसे खास बना देती हैं. खासकर बात जब मौनी रॉय और पूजा हेगड़े जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस की हो तो कहना ही क्या. हाल ही में मौनी और पूजा ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में साड़ी पहनी है. सोशल मीडिया पर दोनों की साड़ी की तस्वीरें खासी पसंद की जा रही हैं. मौनी ने जहां सिल्वर ग्लिटर साड़ी पहनी है वहीं पूजा ने फ्लोरल और फ्रिल साड़ी में गजब ढाया है. दोनों ही एक्ट्रेस साड़ी में बेहतरीन दिख रही हैं.


पूजा का ग्लैमरस अवतार –


अभिनेत्री पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोस शेयर करती रहती हैं. हाल ही में पूजा ने सिल्वर ब्लाउज के साथ येलो रफल साड़ी पहने हुई फोटोज सोशल मीडिया पर डाली. खुले बाल और झुमकों के साथ पूजा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.



मौनी की सिल्वर ग्लिटर साड़ी ने जीता दिल –


मौनी रॉय ने देसी गर्ल का लुक लिया और बहुत ही सुंदर सिल्वर ग्लिटर साड़ी पहनी है. इस साड़ी के साथ मौनी ने डार्क आई मेकअप किया है जो उनके लुक को और इनहेंस कर रहा है. खुले बाल और न्यूड लिपिस्टक के साथ मौनी की अदाएं किसी को भी मोहित कर सकती हैं.



फैन्स को पसंद आया अंदाज –


फैन्स को मौनी और पूजा का यह ग्लैमरस अंदाज खूब लुभा रहा है. दोनों की ही तस्वीरों पर काफी लाइक्स और कमेंट्स आए हैं. मौनी जहां तस्वीरों में बोल्ड अंदाज में हैं, वहीं पूजा की सिंपल स्माइल भी कहर ढा रही है.



साड़ी के साथ दोनों ही एक्ट्रेसेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और हैवी ईयर रिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया है. पूजा ने भी मौनी की ही तरह न्यूड मेकअप लुक लिया है.  



यह भी पढ़ें:


गुस्से में Shah Rukh Khan ने बालकनी से फेंक दिया फोन, देखकर कंफ्यूज हुए फैंस 


Kareena Kapoor Diet: क्या है करीना कपूर का मैजिकल स्नैक, जो रखता है उन्हें फिट और स्लिम