Satish Kaushik Daughter Vanshika: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक के अचानक हुए निधन से अब भी हर कोई सदमें में है. खासतौर पर उनकी 11 साल की बेटी वंशिका पिता सतीश के जाने से पूरी तरह टूट चुकी हैं. यहा तक कि वंशिका ने सतीश की मौत के एक हफ्ते के भीतर ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया है.
वंशिका ने पिता सतीश की मौत के बाद डिलीट किया इंस्टा अकाउंटबता दे कि दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बेटी वंशिका का प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट था. वह अक्सर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करती थीं. उनके कुछ पोस्ट में वह पिता सतीश कौशिक के साथ भी नजर आई थीं. अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने आखिरी पोस्ट में वंशिका ने अपने पिता सतीश कौशिक के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में वंशिका अपने पिता सतीश कौशिक को पकड़े हुए नजर आ थीं. दोनों कैमरे के लिए कान से कान मिला कर मुस्कुरा रहे थे.
सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधनबता दें कि ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी ब्लॉक ब्स्टर फिल्मों का हिस्सा रहे सतीश कौशिक का दिल्ली में 9 मार्च को निधन हो गया था. वे वहां अपने दोस्त की होली पार्टी में शरीक होने के लिए आए थे. इसी दौरान एक्टर की तबियत बिगड़ गई थी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. बाद में एयरलिफ्ट कर उनका शव मुबंई लाया गया था जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था. एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, रणबीर कपूर समेत तमाम बड़े सितारे उनके घर पहुंचे थे.
दिवंगत एक्टर की अंतिम ख्वाहिश क्या थीवहीं ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सतीश कौशिक के भतीजे निशांत ने दिवंगत एक्टर की अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश भी बताई थी. निशांत ने कहा था कि उनके चाचा एक बड़ा स्टूडियो बनाना चाहते थे. उन्होने कहा कि सतीश कौशिक के ना रहने पर अब वे उनकी इस आखिरी ख्वाहिश को पूरा करेंगे. बता दें कि निशांत ने ही सतीश कौशिक को मुखाग्नि दी थी.
ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Birthday Plans: शादी के बाद आलिया भट्ट के बर्थडे को खास बनाना चाहते हैं Ranbir Kapoor, बनाया ये शानदार प्लान