Alia Bhatt Birthday Plans: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. उनका ये जन्मदिन कई मामलों में खास है. अपने पिछले बर्थडे पर आलिया सिंगल थीं और इस जन्मदिन पर वो एक नन्हीं सी परी की मां हैं. शादी और बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया का ये पहला जन्मदिन है ऐसे में रणबीर कपूर इसे पूरी तरह खास बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के जन्मदिन को खास बनाने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बाद के नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट, 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के लिए लंदन गए थे. गौरतलब है कि आलिया की मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और राहा के साथ कश्मीर में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना फिल्माने के लिए गए थे. भट्ट परिवार के एक करीबी सूत्र ने एक मीडिया हाउस को बताया, "आलिया नई मां बनी हैं और वह अपनी बच्ची राहा को मां सोनी (राजदान), बहन शाहीन (भट्ट) और पति रणबीर के साथ लंदन ले गई हैं."  






आलिया भट्ट ने हाल ही में करण जौहर द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रोडक्शन पूरा किया है. दूसरी ओर, उनके पति रणबीर कपूर ने लव रंजन द्वारा निर्देशित 'तू झूठी मैं मक्कार' में एक और सफलता हासिल की. कहा जाता है कि आलिया और रणबीर अपनी सभी पेशेवर जिम्मेदारियों को खत्म करने के बाद राहा के साथ लंदन चले गए.






आलिया भट्ट वर्क फ्रंट 


आलिया भट्ट जल्द ही नेटफ्लिक्स 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' में गैल गैडोट भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी हैं. इसके अलावा वो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसमें उनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.


रणबीर कपूर वर्क फ्रंट


रणबीर कपूर 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद संदीप रेड्डी वग्ना द्वारा निर्देशित एनिमल में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगे.  


यह भी पढ़ें- 'हॉलीवुड फिल्में नहीं करूंगा' Shah Rukh Khan के इस कमेंट पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- 'कंफर्टेबल मेरे लिए बोरिंग'