कंगना रनौत के लॉक अप का खेल हो गया है मजेदार. सारा खान तो पहले ही शो में खूब सुर्खियां बटोर रही थीं वहीं अब पीछे-पीछे पहुंच गए हैं उनके एक्स हसबैंड अली मर्चेंट. यानि अब शो में आ गया है नया मोड़. अली मर्चेंट के आने से सारा का चेहरा तो पहले ही लटक गया था और अब उन्होंने अली मर्चेंट को नसीहत भी दे डाली है. 


शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें अली मर्चेंट और सारा खान बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अली इस प्रोमो में कह रहे हैं कि वो सारा की काफी रिस्पेक्ट करते हैं क्योंकि वो उनकी एक्स वाइफ हैं. इस पर सारा कहती हैं कि इस बारे में बाहर जाकर बात की जाए तो बेहतर होगा. वो आगे कहती हैं कि अच्छा होगा आज हम जहां हैं वहीं की बात करें. अतीत में क्या हुआ उन दोनों के बीच उस बारे में बात ना हो. वहीं उन्हें बीच में रोककर अली कहते हुए सुनाई देते हैं कि वो ऐसे इंसान नहीं हैं कि किसी को नीचा दिखाकर ऊंचा उठे. साथ ही अली ने ये भी साफ कर दिया कि सारा ये ना सोचें कि वो यहां उनके लिए आए हैं.






खैर जो भी हो लेकिन अली के आने से शो में मजेदार ट्विस्ट जरूर आ गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अली के साथ सारा का गुजारा हो पाएगा.


बिग बॉस में हुई थी दोनों की शादी
बिग बॉस में सारा खान ने हिस्सा लिया था और वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर पहुंचे थे अली मर्चेंट. तब दोनो ने बिग बॉस के घर में ही शादी की थी. लेकिन घर से निकलने के कुछ समय बाद ही इनके अनबन की खबरें आने लगीं. और जल्द ही इनका तलाक भी हो गया. इन बातों को 12 साल हो गए हैं और एक बार फिर रियलिटी शो में सारा और अली आमने सामने हैं.






ये भी पढ़ेंः अय्यर की अब तक नहीं हुई है शादी तो तीन तीन बच्चों के पिता हैं पोपटलाल, जानें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट को करीब से


ये भी पढ़ेंः निक्की तंबोली और प्रतीक सहजपाल के बीच बढ़ने लगीं नज़दीकियां, सबके सामने एक दूसरे को किया KISS