सारा अली खान बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं इस पर पहली बार सैफ अली खान ने खुलकर बात की है. इस दौरान सारा अली खान की कुछ पुरानी वीडियोज भी सामने आईं हैं. सैफ ने बाताया कि जब सारा अली खान हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी. उन्होंने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा कि हम वर्ल्ड टूर पर थे तब ऐश्वर्या राय स्टेज पर डांस कर रही थी और सारा बस उन्हें देखे जा रही थी. उस वक्त सारा को देख कर ऐसा लगा मानो वो कह रही है कि ये सब मेरे लिए है और यही है जो मैं करना चाहती हूं.
इसके अलावा करण जौहर ने सारा अली खान की कुछ पुरानी वीडियो शेयर की जिसमें सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ नजर आ रही हैं. इसमें सारा अली खान एक डैथ सीन के लिए एक्टिंग कर रही हैं जिसमें इब्राहिम को मरना है और सारा को उस पर रिएक्ट करना हैय. इसके अलावा एक और वीडियो है जिसमें सारा फ्रंट कैमेरा के सामने डांस करती नजर आ रही हैं.
इन दोनों वीडियोज पर रिएक्ट करते हुए सारा ने कहा कि जिस समय का ये वीडियो है उस वक्त तो उन्हें लगता था कि वो बहुत अच्छा डांस करती हैं और एक्टिंग भी ठीक-ठीक कर पाती हैं.
हालांकि सारा अली खान का ये वीडियो सैफ अली खान के लिए जरा शॉकिंग रहा. उन्होंने सीधे तौर पर तो कोई कमेंट नहीं किया लेकिन अपने हाव-भाव से वो सब कह गए. बता दें कि सारा अली खान और सैफ अली खान करण के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती तो की ही साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोले.