शादी के बाद सैफ ने बेटी सारा अली खान को दी थी चेतावनी,- करीना को कभी मत कहना आंटी
एबीपी न्यूज़ | 19 Nov 2018 10:04 AM (IST)
Koffee With Karan: सारा अली खान और सैफ अली खान कॉफी विद करण के शो में पहुंची. इस शो में दोनों ने अपने निजी जीवन और करीना कपूर से रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए.
सारा अली खान और सैफ अली खान निर्देशक करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे. पहली बार पिता बेटी की ये जोड़ी पहली बार नेशनल टीवी पर एक साथ नजर आए हैं. करण के साथ बात करते हुए सारा और सैफ ने अपने रिश्तों को लेकर काफी खुलकर बात की. इस दौरान सारा ने करीना कपूर खान संग अपने रिश्ते को लेकर भी कई खुलासे किए. सैफ की शादी में अमृता ने किया तैयार साल 2004 में अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी. करण के शो में खुलासा किया कि सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को लेकर परिवार एक दम सहज था . यहां तक कि सैफ करीना की शादी के लिए खुद अमृता सिंह ने ही सारा अली खान को तैयार कर के भेजा था. करीना को मत बुलाना आंटी करीना कपूर खान सैफ अली खान से 10 साल छोटी हैं और सारा से करीब 13 साल बड़ी. दोनों की उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है. ऐसे में जब सैफ ने करीना से शादी की थी तो सारा अली खान भी इस बात को लेकर थोड़ा नरवस थी कि करीना से उनके रिश्ते कैसे होने वाले हैं. ऐसे में वो अक्सर ये सोचती थी कि करीना को छोटी मां बुलाए या करीना आंटी. इस पर सैफ ने कहा कि करीना को कभी आंटी मत बुलाना. इस बारे में आगे बताते हुए सारा ने कहा कि करीना को पसंद है कि या तो हम उन्हें करीना बुलाएं या सिर्फ K . उन्होंने मेरी सभी परेशानियों को शुरुआत में ही खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो मेरी दोस्त बनना चाहती हैं. आपको बता दें सारा अली खान , सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. इन दोनों ने साल 1991 में शादी में की थी और साल 2004 में एक दूसरे से अलग हो गए थे. सारा अली खान इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस साल उनकी दो फिल्में 'केदारनाथ' और 'सिंबा' रिलीज होने वाली है.