Sara Ali Khan Kedarnath Video: सारा अली खान बॉलीवुड की यंग जनरेशन की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है. सारा ने कईं फिल्में कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इन सबके साथ ही सारा अपने फैंस से भी जुड़ी रहती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कई हर अपडेट सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. वहीं सारा को दुनिया भर में घूमना भी बहुत पसंद है. वह अक्सर अपनी ट्रैवलिंग डायरी से अपनी जर्नी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने केदारनाथ से अपनी आध्यात्मिक यात्रा की बेहद खूबसूरत झलक इंस्टा पर शेयर की.


सारा ने अपनी केदारनाथ की यात्रा की दिखाई झलक
सारा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में वे अमरनाथ के एक कोने से दूसरे कोने तक जाती हुई नजर  आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस लोकल जगह पर साग काटती हुई भी नजर आईं. इतना ही नहीं वे कैंप में भी  रहीं. इस दौरान सारा कभी ध्यान लगाते हुए तो कभी साधु-संतों से आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आईं. सारा बहती नदी के पानी में चेहरा धोते हुए भी नजर आई और कहती सुनाई दी कि कहते हैं सुबह-सुबह ठंडे पानी से स्नान करों तो दिमाग तेज हो जाता है. ओवरऑल एक्ट्रेस की ये अमरनाथ यात्रा की पूरी वीडियो काफी सुकून देने वाली है. इतना ही नहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'केदारनाथ' फिल्म का काफीराना सॉन्ग भी लगाया गया है.


 



सारा की वीडियो देख फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद
सारा की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ईस्ट हो या वेस्ट सारा बेस्ट हैं." वहीं सारा की इस अमरनाथ यात्रा की वीडियो को देखकर कुछ फैंस को सुशांत सिंह राजपूत की याद भी आ गई. एक ने लिखा, “ इस वीडियो को देख सुशांत को मिस कर रहे हैं.” एक और ने लिखा,” वाह दीदी सुशांत सर की याद दिला दी.”






सारा अली खान वर्कफ्रंट
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अनुराग बसु के डायरेक्श में बन रही फिल्म मेट्रो इन दिनों... में नजर आएंगीं. वहीं सारा वेब सीरीज ए वतन मेरे वतन में भी दिखेंगी. इस सीरीज में वे स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता के रोल में नजर आएंगीं. 


यह भी पढ़ें: Abhijeet Bhattacharya Birthday: सीए की जगह सिंगर कैसे बने अभिजीत भट्टाचार्य? बेहद फिल्मी है इनके करियर की कहानी