Saif Ali Khan Amrita Singh Prank: सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ हैप्पी लाइफ बीता रहे हैं. वहीं करीना से पहले सैफ ने अमृता सिंह से लव मौरिज की थी. लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. सैफ और अमृता को लेकर तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको इस एक्स कपल से जुड़ा एक मजेदार वाकया सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.


भले ही आज दोनों के रिश्तों में खटास आ गई हो, लेकिन एक समय था जब सैफ और अमृता साथ मिलकर खूब मस्ती किया करते थे. एक बार सैफ और अमृता ने अपने एक शादीशुदा दोस्त साथ ऐसा प्रैंक किया था कि उसके चलते अमृता पर गोली चल जाती. इस बात का खुलासा खुद कपल की बेटी सारा अली खान ने किया है.


सैफ और अमृता सिंह को भाड़ी पड़ा था मजाक
सारा ने 'फिट अप विद द स्टार्स' में बताया था कि एक दिन बार मेरे अब्बा और अम्मी ने अपने दोस्त नीलू मर्चेंट और उनके हसबैंड के साथ एक प्रैंक किया. उन दोनों ने भूत बनकर डराने का प्लान बनाया था. उन्होंने अपने चेहरे पर बूट पॉलिस लगाकर अपना पूरा चेहरा काला कर लिया. इसके बाद वे दोनों कपल को डराने के लिए उनके बेडरूम के अंदर जा ही रहे थे कि अब्बा ने अम्मी को धक्का देकर बाहर से गेट बंद कर दिया.




दोस्त के पति ने उठा ली थी बंदूक
सारा आगे बताती हैं कि अम्मी की दोस्त उन्हें देखकर डर गईं और जोर जोर से चिल्लाने लगीं. इस आनन-फानन में उनके पति उठे और तुरंत अमृता को मारने के लिए बंदूक उठा ली. वो गोली चलाने ही वाले थे कि अम्मी ने चिल्लाकर कहा रूको गोली मत मारना, मैं  डिंगी हूं. तब जाकर उन्होंने अपनी बंदूक नीचे की.' 


सैफ और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी रचाई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी जिसके बाद कपल ने 13 साल बाद अपनी ये शादी तोड़ दे. बतासदें कि दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. वहीं तलाक के लिए सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रुपए की एलुमनी देनी थी और बेटे इब्राहिम के 18 साल हर महीने 1 लाख रुपये खर्चा देते थे. 




ये भी पढ़ें: Salman Khan के घर के बाहर 7 राउंड फायरिंग से लेकर आरोपियों के पकड़े जाने तक, अब तक क्या-क्या हुआ, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स