Sara Ali Khan Grand Mother Rukhsana Sulatan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान पटौदी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. हर कोई जानता है कि उनके पिता सैफ अली खान हैं और उनकी दादी शर्मिला टैगौर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान का ननिहाल भी काफी नामी खानदान हैं. जी हां सारा की मां अमृता सिंह भी दिल्ली के एक जाने-माने परिवार से ताल्लुक रखती हैं.बताया जाता है कि अमृता सिंह की मां और सारा की नानी रुखसाना सुल्तान का इतना रसूख था कि उनसे मुस्लिम खौफ खाते थे.


संजय गांधी की करीबी थीं सारा की नानी रुखसाना
सारा की नानी रुखसाना सुल्ताना बेइंतहा खूबसूरत थीं. वे ब्रिटिश भारत के पंजाब में पली बढ़ीं और विभाजन के बाद दिल्ली आ गईं थीं. उन्होंने भारतीय सेना अधिकारी शिविंदर सिंह विर्क से शादी की थी., एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में, वह 1970 के दशक तक संजय गांधी की करीबी सहयोगी और मित्र बन गईं थीं 1975-77 में इमरजेंसी के दौरान रुखसाना का नाम खूब फेमस हो चुका था. बता दें कि इमरजेंसी के दौरान नसबंदी अभियान चलाया गया था और इस कैंपेन को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी संजय गांधी ने रुखसाना के कंधों पर दी थीं.




सारा की नानी से क्यों खौफ खाते थे मुस्लिम
इसके बाद रुखसाना ने पुरानी दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में संजय गांधी के नसबंदी अभियान का नेतृत्व किया था. उन पर हजारों पुरुषों की जबरन नसबंदी कराने का आरोप लगाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान 18 साल से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग की जबरन नसबंदी कराई जा रही थी. ऐसे नौजवानों की भी नसबंदी कर दी गई थी जिनकी शादी तक नहीं हुई थी. इसी अभियान के चलते रुखसाना के नाम से ही मुस्लिम खौफ खाने लगे थे. बताया जाता है कि जब भी रुखसाना के जामा मस्जिद या तुर्कमान गेट के आसपास होने की भनक लगती थी वैसे ही मुस्लिम मर्द अपने घरों में छिप जाया करते थे. हालांकि इमरजेंसी हटने के बाद रुखसाना इन खबरों से भी दूर हो गई थीं.




'इमरजेंसी की ग्लैमर गर्ल' के रूप में फेमस थीं सारा की नानी
रुखसाना ज़रीना की बेटी थीं, जिनकी बहन बेगम पारा 1950 के दशक में बॉलीवुड की लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक थीं. जिस तरह बेगम पारा को 'बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल' कहा जाता था, उसी तरह रुखसाना को 'इमरजेंसी की ग्लैमर गर्ल' कहा जाता था. 1958 में रुखसाना ने बेटी अमृता सिंह को जन्म दिया. बाद में अमृता सिंह ने फिल्मों में करियर आजमाया और 80 के दशक में अपनी जनरेशन की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गईं.


संजय की असामयिक मृत्यु और बाद में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद रुखसाना ने सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया. तब तक अमृता अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत भी कर चुकी थीं.  पूर्व राजनीतिक कार्यकर्ता रुखसाना सुल्तान फिलहाल सुर्खियों से दूर रहती हैं.


यह भी पढ़ें: KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से Amitabh Bachchan ने शेयर की पहली तस्वीरें, जल्द होगा शो का आगाज