नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू का सभी काफी उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं. सारा बहुत जल्द अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. सारा अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी सीरियस है. इसी कारण उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली हैं. इतना ही नहीं सारा की एक ही महीनें में डेब्यू फिल्म सहित दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वहीं जाह्नवी ने डेब्यू के चार महीने बाद भी दूसरी फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं किया है.

ऐसे बहुत ही कम देखने को मिलता है. अक्सर ही 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सारा अली खान की तुलना की जाती है. आए दिन दोनों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. वहीं दोनों ही कॉफी विद करण के इस सीजन में भी पहुंच चुकी हैं. जाह्नवी ने पहले डेब्यू करते हुए वोग मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट भी करा लिया. ऐसे में माना जा रहा था कि करियर की दौड़ में जाह्नवी सारा से आगे निकल जाएंगे लेकिन फिल्मों के मामले में सारा ने डेब्यू से पहले ही जाह्नवी को पीछे छोड़ दिया है.

7 दिसंबर को सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज होने वाली हैं. वहीं इसके 21 दिन बाद सारा की दूसरी फिल्म 'सिंबा' सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. 'केदारनाथ' में जहां सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली हैं. वहीं 'सिंबा' में सारा ने रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. करियर की शुरुआत में बहुत कम ऐसे देखने को मिलता है जब किसी डेब्यूटेंट की एक ही महीने में दो फिल्में रिलीज हो रही हों.

बता दें कि सारा इन दिनों 'केदारनाथ' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसे देखने के बाद सभी उनके अभिनय को उनकी मम्मी अमृता सिंह से कंपेयर कर रहे हैं. वहीं माना जा रहा है कि रणवीर सिंह अपनी रिसेप्शन के बाद 'सिंबा' का प्रमोशन शुरू करेंगे.