Sapna Choudhary Viral Song: हरियाण की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों में बसती हैं. हरियाणा में छोटे से प्रोग्राम में स्टेज शो से अपने डांसिंग करियर की शुरुआत करने वाली सपना आज हरियाणा के साथ-साथ बॉलीवुड का भी जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. यूं तो सपना का हर गाना सोशल मीडिया पर "छाया रहता है लेकिन उनके ‘चटक-मटक’ गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि इंटरनेट पर इस गाने को 650 मिलियन बार देखा जा चुका है.


सपना के गाने चटक-मटक को मिले करोड़ों व्यूज


सपना का ये गाना चटक-मटक (Chatak Matak) 20 दिसंबर 2020 को रिलीज हुआ था. जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. धीरे-धीरे इस गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. गाने में सपना एकदम देसी लुक में नजर आई थी. उनके इस लुक में दामन से लेकर तागड़ी तक सब शामिल था. सपना की दीवानगी फैंस पर इस कदर चढ़ी है कि रिलीज होने के एक साल बाद भी ये गाना यूट्यूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को रेणुका पवार ने गाया था और गाने के बोल बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं. जबकि इसका निर्देशन कुलदीप राठी ने किया था.



बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं सपना


बता दें कि हरियाणा की ये डांसिंग क्वीन टीवी के सबसे फेमस और विवादित शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में भी नजर आ चुकी हैं. शो में सपना की जर्नी भले ही कुछ दिनों की थी लेकिन कुछ वक्त में ही उन्होंने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी हैं. इस शो के बाद सपना का काफी ज्यादा फेम मिला है. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हो गई है. सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और अपने डांस और फनी वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.



ये भी पढे़ं-


200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला: नोरा के बाद आज जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगा ED


Kartik Aryan Latest Photo: Kartik Aryan ने फ्लाइट में शेयर की लेडी पायलट के साथ खास तस्वीर, कैप्शन में लिखी मजेदार बात