The Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma) में बी-टाउन एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी फिल्म रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) का प्रमोशन करने पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ फिल्म के सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पेन्युली भी गेस्ट के रूप में नजर आए. वहीं शो में सबको हंसाने वाले कीकू शारदा इस दौरान बहुत ही अलग मूड में नजर आए. उन्होंने तापसी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ गलत व्यवहार किया है.


कीकू ने लगाया तापसी पर गंभीर आरोप


दरअसल, कीकू ने तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक का जिक्र करते हुए कहा कि तापसी ने अमिताभ को पिंक में अपना वकील बनाया था और उन्होंने बीमार होने के बावजूद उनका केस लड़ा. वहीं फिल्म मुल्क में तापसी खुद वकील बनीं और उन्होंने तब अमिताभ से संपर्क भी नहीं किया. इसी वजह से उन्हें अब केबीसी करना पड़ रहा है. क्या आप जानते हैं कि वो कितना कठिन काम है?


अमिताभ बच्चन के नाम से डर गई थी: तापसी पन्नू


इससे पहले अमिताभ के बारे में एक प्रमुख दैनिक के साथ बात करते हुए तापसी ने कहा था कि वो पहली बार में उनके साथ काम करने के विचार से 'डर गई' थी. उन्होंने कहा, “पहले दिन मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं उनके साथ इतना भयभीत होनी वाली हूं तो मैं उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगी, जैसा मुझे करना चाहिए. मुझे अपने सिर में लगे बटन को बंद करना पड़ा. जिसमें ये चल रहा है कि सामने अमिताभ बच्चन है, तभी मैं अपना काम ठीक से कर पाईं. बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 13 में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने 2000 में इस शो के साथ टीवी की शुरुआत की.


ये भी पढ़ें-


Priyanka Chopra Scuba Diving: Priyanka Chopra ने समुद्र के गहरे पानी में लगाया गोता, 'सिटोडेल' की टीम के साथ ऐसे किया स्ट्रेस को कम


Gauahar Khan Turkey Trip: तुर्की में Gauahar Khan ने पति Zaid Darbar के साथ बिताए रोमांटिक पल, हॉट एयर बलून राइड का लिया मजा