Sapna Choudhary Throwback Video: हरियाणा की फेमस डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता का वो मुकाम हासिल कर लिया. जहां पहुंचना हर किसी के बस में नहीं है. यही वजह है कि सपना के फैंस उनपर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. लेकिन आज हम आपको डांसर के उस फैन से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने सपना को भगवान का ही दर्जा दे दिया है. इसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है.  


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सपना का पुराना वीडियो


दरअसल सपना का ये वीडियो कुछ साल पुराना है. जो अब यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टेज पर बैठी सपना के एक फैन पैर धो रहा है. सपना के फैन पहले पैर धोने के पानी में गुलाब की पत्तियां बिछाई और फूल उस पानी में सपना के पैर रखवाकर धोने लगा. इतना ही नहीं दीवानगी की हद तो तब पार हो गई. जब उस फैन ने सपना के पैरों को धोए हुए पानी को पी लिया. उसकी इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.



सपना ने इस साल कान्स में किया था डेब्यू


बता दें कि सपना अब ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश में नाम कमा चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कान्स में भी डेब्यू किया था. जहां उन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों का दीवाना बना दिया था. इसके अलावा सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां हर दिन वो फैंस के लिए अपनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं.


पर्सनल लाइफ की बात करें तो सपना ने हरियाणी एक्टर वीर साहू से शादी की. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स भी हैं. सपना और वीर की शादी बहुत सीक्रेटली की गई थी. एक्ट्रेस ने वीर का हाथ अपने परिवार के खिलाफ जाकर थामा था. लेकिन अब उनके घरवालों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया है.


यह भी पढ़ें-


Bhojpuri Richest Star: भोजपुरी के 5 सबसे अमीर स्टार, इनकी कमाई जानकर आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी