मुंबई: फेमस हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने एक बार फिर यूट्यूब पर आग लगा दी है. सपना चौधरी का नया गाना ‘राम की सू’ लोगों को खूब भा रहा है. एक हफ्ते पहले यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने को लोगों ने अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा है.

सोमवीर कथुरवाल और कपिल कथुरवाल के साथ सपना इस गाने में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दर्शक भी इस गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस गाने में सपना गांव की गोरी बनी हैं, जो अपनी कमर पर मटका रखकर नाच रही है. काले रंग का हरियाणवी लहंगा और नीले रंग का कुर्ता सपना पर काफी जम रहा है. साथ ही सिर पर चांदी के गहने और काला दुपट्टा सपना को एकदम गांव की लड़की जैसा लुक दे रहा है.

रक्षाबंधन की परंपरा से अलग आमिर खान ने बहनों की कलाई पर बांधी राखी

सोशल मीडिया पर छाई हैं सपना चौधरी

‘बिग बॉस सीजन 11’ में डांस के बाद लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना चुकी हरियाणा की अनारकली अब हर जगह छाई हुई है. इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. सपना भी आने दिन अपने लाइफ स्टाइल से जुड़े कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जिसे वायरल होने में देर नहीं लगती.

बॉलीवुड में सपना मचा रही हैं धमाल

माल्टा से जल्द लौटेंगे सलमान खान, पूरा हुआ 'भारत' का पहला शेड्यूल

'राम की सू' को कुलदीप राठे द्वारा निर्देशित किया गया है और लिरिक्स शिरोमणि कवी पं मंगे राम जी ने लिके हैं. सपना चौधरी ने कई बॉलीवुड गानों के लिए भी काम कर रही हैं. फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में ‘हट जा ताऊ’ गाने पर जलवा बिखेर चुकी सपना अब अभय देओल के साथ ‘तेरे ठुम्के’ पर धमाल मचा रही हैं. खबरों की माने तो सपना चौधरी के पास बॉलीवुड से काम के इतने ऑफर हैं कि उनके पास समय नहीं है. यही नहीं सपना की गिनती अब बॉलीवुड की टॉप डांसर में होने लगी है. अब वो दिन दूर नहीं जब हर पिक्चर में एक आइटम नंबर सपना चौधरी का होगा.