Sapna Chaudhary Haryanvi Popular Dj Song: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के कई गानों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. सपना की एक झलक देखने के लिए उनके चाहने वाले इंतजार करते हैं. अपने करियर के शुरुआत में सपना ने कई सुपरहिट गाने दर्शकों को तोहफे में दिए हैं. इन गानों में सपना चौधरी ने अपना देसी अंदाज दिखाते हुए दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया है. सपना चौधरी अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने लेकर आती हैं, और ऐसा ही एक गाना सपना चौधरी साल 2021 में भी लाई थीं, जिसका टाइटल तेरी लत लग जागी रखा गया था. इस गाने ने उस दौरान सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था.


हर दूसरी पार्टी में सपना चौधरी के गाने की धुन सुनने को मिलती थी. सपना चौधरी के इस गाने को देखते ही देखते 31 मिलियन (3.10 करोड़) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में सपना चौधरी सर पर पल्लू लिए अपना देसी अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. सपना का यह डीजे सॉन्ग आज भी फिल्मी पार्टियों में गूंजता नजर आता है.



सपना चौधरी का यह गाना आप सपना एंटरटेनमेंट चैनल पर सुन सकते हैं. इस गाने में सपना चौधरी के अलावा रिकी राज ने अपनी दमदार अदायगी की छाप छोड़ी है. इस गाने को सोनू शर्मा और रुचिका ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स नानू छोटी वाले ने लिखे हैं. सपना चौधरी के धमाकेदार गाने को सुन चाहने वाले सीटियां बजाते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:- 


Entertainment News Live: विक्रम ने ऐश्वर्या राय को बताया परफेक्ट और विकी कौशल के भाई को भाभी कटरीना ने किया बर्थडे विश


पलक तिवारी के खर्चों से इतना तंग आ गईं मां श्वेता तिवारी....वीडियो शेयर कर बताई कंगाल होने की वजह