नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का लेटेस्ट सॉन्ग 'छोरी 96 की' यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है. सपना के हर गाने की तरह से गाना भी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सपना का ये गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में रिलीज हुए उनके इस गाने क अब तक 2,555,073 लोग देख चुके हैं. गाने में सपना का लुक काफी ग्लैमरस है. पहले गाना इंग्लिश की बातचीत से शुरू होता है लेकिन कुछ ही देर में सपना अपने हरियाणवी अंदाज में आ जाती हैं.

शाहिद-मीरा के दूसरे बच्चे से मिलने पहुंचे परिवार वाले, अस्पताल के बाहर से सामने आईं ऐसी तस्वीरें

इस गाने को टाइम्स म्यूजिक के चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो की शुरुआत में सपना ड्रिंग मांगती हैं. सपना को देखकर उनकी उम्र देखने के लिए आईकार्ड मांगा जाता है. सपना झट से अपने वैलेट से अपना आईकार्ड निकाल कर दे देती हैं. उनका कार्ड देखने के बाद ड्रिंक सर्व करने वाला उन्हे इसलिए मना कर देता है क्योंकि उनका जन्म 96 में हुआ है. इसपर सपना टशन में कहती हैं 'देख लूंगी तने'.

US Open मैच के दौरान निक जोनास पर यूं प्यार लुटाती नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीर हुई वायरल

इस गाने में सपना स्कूटी चला रही हैं और उनके हाथों पर मेहंदी सजी हुई है. गाने में सपना के कई सारे अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस फेम सपना चौधरी की दीवानगी दर्शकों के बीच आसमान छू रही है. इनका हर वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जा रहा है. बिग बॉस में आने के बाद इनकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. इन्हें लगातार हरियाणवी फिल्म के अलावा भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड से भी जमकर ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं.