नई दिल्ली: सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने कुछ राहत दी है. अदालत ने अभिनेता सलमान खान को राहत देते हुए उन्हें हर बार विदेश यात्रा पर जाने से पहले अनुमति लेने से मुक्त कर दिया. सलमान के वकील एच.एम. सारस्वत ने कहा, "अब सलमान खान को विदेश जाने के लिए हर बार न्यायालय की अनुमति नहीं मांगनी पड़ेगी."


सलमान खान ने ‘बिग बॉस 12’ के लॉन्च इवेंट में उड़ाया प्रियंका चोपड़ा का मज़ाक


सारस्वत ने कहा, "लेकिन, उन्हें यात्रा के समय की अवधि, तारीख, गंतव्य स्थल, रुकने का स्थान, यात्रा कार्यक्रम की जानकारी अदालत को देनी होगी." बचाव पक्ष ने सत्र अदालत में ऐसी ही एक याचिका दायर कर जमानत की शर्तो के उस आदेश को बदलने की मांग की थी जिसके अनुसार खान को विदेश जाने के लिए हर बार अदालत की अनुमति मांगनी पड़ती है.


दूसरी बार पापा बने शाहिद कपूर, पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे को दिया जन्म


सलमान खान के वकील सारस्वत ने कहा, "लेकिन हमने यह प्रार्थनापत्र वापस ले लिया और एक आज एक नया प्रार्थना पत्र दिया जिसे न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने स्वीकार कर लिया." आपको बता दें कि सलमान खान को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा था कि विदेश जाने के लिए उन्हें पहले कोर्ट की अनुमति लेनी होगी.


Bigg Boss 12: सलमान खान ने खोला राज, कहा- शाहरुख थे होस्ट के लिए मेकर्स की पहली च्वाइस


वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके साथ ही हाल ही नें सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लॉन्चिंग इवेंट में धमाल मचाते दिखाई दिए थे. 'भारत' में सलमान खान एक बार फिर से कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दिशा पाटनी भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. (एजेंसी)