हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक डांस लगातार वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों बार देखा जा चुका है. सपना चौधरी का गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' सपना चौधरी का सबसे चर्चित गाना है. सपना का ये गाना देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैंस को खूब पसंद आया.


अब ये गाना यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. सपना चौधरी के इस गाने को अब तक 46 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है. इतना ही नहीं सपना का ये गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है . आपको यहां बता दें कि सपना चौधर अपने डांस के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुकीं हैं. पिछले साल ही सपना चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उनकी फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स ' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.


वहीं, सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर ही की थी और इसके बाद उन्हें रिएलिटी शो बिग बॉस का ऑफर मिला था. हालांकि सपना चौधरी बिग बॉस जीत तो नहीं पाई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो लगातार अपने फैंस के बीच लोकप्रिय होती चली गईं.




सपना चौधरी ने के इस गाने पर क्रिकेटर क्रिस गेल भी ठुमके लगाते नजर आ चुके हैं. क्रिस गेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि क्रिस गेल के इस वीडियो को एडिट किया गया था. उनके वीडियो पर सपना चौधरी का ये गाना लगा दिया गया था. लेकिन ये तो साफ है कि सपना चौधरी के इस गाने के कई दीवाने हैं.