Sanya Malhotra Bridal Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म आज ही (6 फरवरी) को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है. इस बीच सान्या मल्होत्रा दुल्हन बन गई हैं. एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल लुक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनका लुक बिल्कुल किसी 90 के दशक की दुल्हन वाली वाइब दे रहा है.
सान्या मल्होत्रा ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं उसमें वे पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहने नजर आ रही हैं. हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहने एक्ट्रेस बिल्कुल दुल्हन लग रही हैं. इस दौरान वे सोने के गहनों से लदीं दिख रही हैं. सान्या की इन तस्वीरों पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.
'90 के दशक की वेडिंग एल्बम'सान्या मल्होत्रा ने ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'आंखों में नए जहां के सपने, नए जहां की आहटें.' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैन उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- '90 के दशक की किसी शादी की फोटो लग रही है.' दूसरे ने कमेंट किया- '90 के दशक की वेडिंग एल्बम.' तीसरे ने लिखा- 'एकदम से लगा कि आपने शादी कर ली.'
सान्या मल्होत्रा ने कर ली शादी?बता दें कि सान्या मल्होत्रा की ये तस्वीरें उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'मिसेज' की ही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस दुल्हन बनी हैं और उन्होंने फिल्म से ही ये लुक शेयर किया है. 'मिसेज' को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है जिसमें सान्या के अलावा कंवलजीत सिंह, निशांत दहिया और सिया महाजन भी अहम रोल अदा करते दिखे हैं.
'आंख' को लेकर चर्चा में रहीं सान्या'मिसेज' से पहले सान्या मल्होत्रा सुनिधि चौहान के म्यूजिक वीडियो 'आंख' को लेकर चर्चा में थीं. इस वीडियो में उनके डांस स्टेप्स और एनर्जी को फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम सितार वादक आशीष शर्मा के साथ लिंक किया जा रहा था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें: 'लाफ्टर शेफ 2' या 'सेलिब्रेटी मास्टरशेफ', कौन है दर्शकों की पहली पसंद? टीआरपी रिपोर्ट ने खोली पोल