Hema- Sanjeev Love Story: संजीव कुमार, भारतीय सिनेमा के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया था और अपने दमदार और संजीदा अभिनय का लोहा मनवाया था. संजीव कुमार की प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेसफुल रही लेकिन असल जिंदगी खास संतोषजनक नहीं रही. वैसे संजीव कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों संग जुड़ा था,जिनमें नूतन और सायरा बानो भी शामिल हैं, लेकिन हेमा मालिनी से वे बेइंतहा मोहब्बत करते थे. 1972 में आई फिल्म ‘सीता और गीता’ की शूटिंग के दौरान वे हेमा मालिनी पर दिल हार बैठे थे. यहां तक कि वे एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे लेकिन एक शर्त की वजह से उनकी मोहब्बत मुकम्मल नहीं हो पाई थी.
हेमा मालिनी पर दिल हार बैठे थे संजीव कुमार
हनीफ जावेरी और सेमंत बत्तरा द्वारा लिखित संजीव कुमार की जीवनी ‘एन एक्टर्स एक्टर’ के अनुसार, महाबलेश्वर में फेमस सॉन्ग ‘हवा के साथ साथ’ की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार को हेमा मालिनी से इश्क हो गया था. वहीं एक ट्रॉली एक्सीडेट में दोनों की जान बाल बाल बची थी. उस पल ने दोनों को और करीब ला दिया था.

हेमा मालिनी की मां ने संजीव कुमार के सामने रखी थी ये शर्त
आखिरकार, संजीव कुमार ने हेमा मालिनी से हाल-ए दिल बयां कर दिया कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं. शुरू में, उनकी मां शांताबेन अपने बेटे की शादी किसी अभिनेत्री से करवाने के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन जब वह उनके घर आईं तो उन्होंने हेमा की बारीकी से जांच की, वह उनकी सुंदरता और सादगी से प्रभावित हुईं और उन्होंने अपनी सहमति दे दी. इसके तुरंत बाद, दोनों परिवारों के बीच बड़े मतभेद हो गए. हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने एक शर्त रखी थी कि उनकी बेटी शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी. वहीं संजीव कुमार और उनके परिवार को उम्मीद थी कि हेमा अपना करियर और प्रोफेशनल लाइफ छोड़कर हाउस वाइफ बन जाएंगी और पारिवारिक जीवन में बस जाएंगीं.
शर्त ना माने की वजह से टूट गया था संजीव-हेमा का रिश्ता
हालांकि हेमा ने कथित तौर पर अपने मौजूदा प्रोजेक्ट को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि संजीव फाइऩली उनके करियर को सपोर्ट करेंगे. लेकिन कोई भी पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं था. अपेक्षाओं में इस अंतर के कारण उनका रिश्ता खत्म हो गया. एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार होने के बावजूद, वे कभी फिर से एक नहीं हुए. संजीव कुमार 47 साल की उम्र में निधन होने तक सिंगल रहे.
ये भी पढ़ें:-Watch: कार्तिक आर्यन चल रहे थे आगे, पीछे से श्रीलीला को खींच ले गई भीड़, रूह कंपा देने वाला Video हुआ वायरल
