Sreeleela Pulled By Crowd: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों अनुराग बसु के अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि कहा जा रहा है कि कार्तिक और श्रीलीला आशिकी 3 की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म की शूटिंग के लिए, श्रीलीला कार्तिक संग एक जगह पहुंची थीं जहां एक्ट्रेस के साथ भीड़ ने कुछ ऐसा किया कि उनकी सांसे अटक गई. इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रीलीला को भीड़ ने खींचादरअसल इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में  श्रीलीला और कार्तिक आर्यन अपनी टीम के साथ भीड़ के बीच से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रीलीला, कार्तिक से थोड़ा पीछे दिख रही हैं, इसी दौरान एक फैन ने श्रीलीला को भीड़ में खींच लिया. कार्तिक आर्यन का ध्यान इस पर नहीं गया कि भीड़ ने श्रीलीला को खींच लिया है. हालांकि सिक्योरिटी टीम ने एक पल भी गंवाए बिना तुरंत एक्ट्रेस को भीड़ से छुड़ा लिया.

अचानक हुई इस घटना से श्रीलीला सहम गई थीं हालांकि अपनी टीम से बात करते समय वह मुस्कुराती रहीं. वहीं घटना के बाद कार्तिक पीछे मुड़कर भी देखते है, लेकिन उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि वास्तव में उनके पीछे श्रीलीला के साथ क्या हुआ था.

 

फैंस ने घटना की निंदा कीजैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ, हर तरफ से कमेंट आने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'पब्लिक प्लेसेस पर अभिनेत्रियों के साथ मैनहैंडलिंग बंद होनी चाहिए.'  दूसरे ने लिखा, 'बहुत डरावना..किसी के लिए भी कितना अनसेफ.' एक यूजर ने ये भी कमेंट किया, 'यह डरावना है, जिस तरह से श्रीलीला को घसीटा गया वह बहुत असुरक्षित है. बाउंसरों को उनकी बेहतर तरीके से सुरक्षा करनी चाहिए थी. ऐसी भीड़भाड़ वाली परिस्थितियों में सामान्य लड़कियां भी नहीं चल सकतीं, वह एक फेमस एक्ट्रेस हैं.”

बता दें कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला फिलहाल गंगटोक और दार्जिलिंग में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें:-Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान की 'सिकंदर' ने 8वें दिन किया कमाल, बन गई 100 करोड़ी फिल्म, जानें- बजट वसूलने से कितनी है दूर?